वर्ल्ड कप 2023 से पहले केएल राहुल ने छोड़ी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद! इस टीम से खेलने का किया फैसला

author-image
Rubin Ahmad
New Update
World Cup 2023 से पहले KL Rahul ने छोड़ी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद! इस टीम से खेलने का किया फैसला

World Cup 2023: भारत में इस साल 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज होने जा रहा है. उससे पहले टीम इंडिया अपने चोटिल खिलाड़ियों को दोबारा टीम में देखना चाहेगी. इन दिनों स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) मैदान से बाहर चल रहे हैं.

लोकेश राहुल विश्व कप में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. लेकिन बीसीसीआई ने उनकी वापसी के लिए खास प्लान तैयार किया है. अगर वह इस प्लान पर खरे नहीं उतर पाते हैं तो उनका विश्व कप से बाहर बैठना लगभत तय है.

World Cup 2023 से पहले केएल राहुल खेलेंगे अभ्यास मैच

Video kl rahul hits 158 runs against west indies in 2016

आईपीएल में चोटिल होने के केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों बैंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकेडमी में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. जहां बड़ा अपडेट यह कि वह अपनी चोट से पूरी तरह से रिकवर कर चुके हैं.

केएल राहुल नेट पर प्रैक्टिस करना शुरुकर दिया. वह वर्ल्ड कप 2023 में वापसी के लिए घंटों नेट पर पसीना बहा रहे हैं. ऐसे में बड़ी क्रिकबज के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है कि ''केएल राहुल बेंगलुरु में प्रैक्टिस मैच खेलने के लिए तैयार हैं''. जिसके बाद बीसीसीआई उनकी फिटनेस के आधार पर बड़ा ऐक्शन ले सकते हैं.

इस मैच के आधार पर केएल राहुल किस्मत का फैसला

चीते की फुर्ती से लपके कैच, बल्ले से जड़े चौके-छक्के, KL Rahul ने 17 सेकंड के VIDEO से आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब KL Rahul

BCCI जानती है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में केएल राहुल (KL Rahul) बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं. इसीलिए वह उन्हें बैक करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. अगर लोकेश राहुल प्रैक्टिस मैच में पास हो जाते हैं. इंजरी के बाद उनका फिटनेस लेवल बरकरार रहता है तो विश्व कप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं,

मगर टैंशन वाली बात यह कि एशिया कप काफी करीब है. एक तरह से सर पर खड़ा है. लोकेश राहुल प्रैक्टिस मैच में अपना क्लियर नहीं कर पाते हैं. तो उन्हें एशिया कप से बाहर होना पड़ सकता है.

जबकि टीम इंडिया विश्व कप में अपने साथ जोड़कर केएल राहुल के जीवन के साथ कोई खिलवाड़ नहीं करना चाहेंगी. गुरुवार को प्रैक्टिस मैच के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी कि वह विश्व कप खेल पाएंगे या नहीं?

यह भी पढ़े: IPL 2024 पहले एक्शन में प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स, शिखर धवन समेत इन 6 खिलाड़ियों को किया रिलीज  

indian cricket team kl rahul World Cup 2023