बड़ी खबर: केएल राहुल ने LSG के खिलाफ खेलने से किया मना, इस वजह से वापस लिया नाम

Published - 24 Mar 2025, 02:08 PM | Updated - 24 Mar 2025, 02:46 PM

KL Rahul (1)

KL Rahul: सोमवार को आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स इस भिड़ंत के लिए आमने-सामने है। इस मुकाबले के शुरू होने से पहले डीसी को तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया है। बीते दिन ही उन्होंने फ्रेंचाइजी को इस मैच के लिए अपनी अनुपलब्धता के बारे में जानकारी दी थी।

केएल राहुल ने लिया अपना नाम वापिस

kl rahul

24 मार्च को विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसके लिए दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को चुनौती दी। टॉस जीतकर मेजबान टीम के कप्तान अक्षर पटेल ने पहले गेंदबाजी का चयन किया। हालांकि, मैच शुरू होने से पहले दिल्ली की टीम को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा था। दरअसल, अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने इस भिड़ंत के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया। निजी कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने इस मैच से अपना नाम वापिस ले लिया है।

इस वजह से नहीं खेल पाए मैच

क्रिकबज़ के हवाले से मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल (KL Rahul) बीते दिन ही अपने घर लौट गए थे। शनिवार शाम तक उन्होंने टीम के साथ नेट्स में अभ्यास किया। लेकिन रविवार को ही उन्होंने कैंप छोड़ दिया। खबर है कि अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ होने के लिए केएल राहुल ने DC vs LSG मैच न खेलने का फैसला किया। उनके करीबी दोस्त ने जानकारी दी है कि किसी भी समय बच्चे का जन्म हो सकता है। क्रिकबज़ को केएल राहुल के दोस्त ने बताया कि,

“वह अपनी पत्नी के साथ होने के लिए घर लौट गया है क्योंकि किसी भी समय बच्चे का जन्म हो सकता है। हालांकि अगले मैच के लिए उसका उपलब्ध होना पूरी तरह से निश्चित है।”

एलीसा हेली ने दी जानकारी

गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ खिलाड़ी मिचेल स्टार्क की पत्नी एलीसा हेली ने केएल राहुल (KL Rahul) की अनुपलब्धता पर बात करते हुए कहा था कि,

“हैरी ब्रूक नहीं हैं, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी जगह कौन खिलाड़ी आएगा। केएल राहुल शायद पहले दो मैच नहीं खेलेंगे, मुझे लगता है। वे (अपने) बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन वह माहौल बहुत अच्छा है।”

केएल राहुल की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 20 वर्षीय खिलाड़ी विपराज निगम को मौका दिया है। जबकि विकेटकीपर की जिम्मेदारी अभिषेक पोरेल को सौंपी गई है।

DC vs LSG मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार

लखनऊ सुपर जायंट्स: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई

यह भी पढ़ें: CSK के खिलाफ छोटू विग्नेश ने जीता थाला का दिल, एमएस धोनी ने गले लगाकर की खूब तारीफ, ये VIDEO छू लेगा आपका दिल

यह भी पढ़ें: हरभजन सिंह ने लाइव कमेंट्री में की जोफ्रा आर्चर की बेइज्जती, लंदन की 'काली टैक्सी' से कंपेयर कर दिया विवादित बयान

Tagged:

kl rahul DC vs LSG IPL 2025