IPL में सिर्फ पैसों के लिए खेल रहा है ये भारतीय खिलाड़ी, चोटिल होने के बावजूद लगा रहा है जान की बाजी 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL में सिर्फ पैसों के लिए खेल रहा है ये भारतीय खिलाड़ी, चोटिल होने के बावजूद लगा रहा है जान की बाजी 

IPL: दुनिया की सबसे मंहगी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) में खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होती है. खास बात ये है कि भारतीय खिलाड़ियों के अलावा विदेशी खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाइजियां मेहरबान होती है. हालांकि कई भारतीय खिलाड़ी हैं, जो टीम इंडिया से ज्यादा आईपीएल को अधिक महत्व देते हैं. ऐसे में ये खिलाड़ी आईपीएल की वजह से घरेलू टूर्नामेंट में भी हिस्सा नहीं लेते हैं. इस लेख में हम बात कर रहे हैं एक ऐसे खिलाड़ी की, जो चोटिल होने के बाद भी आईपीएल 2024 में जान की बाज़ी लगा रहा है.

चोटिल होने के बाद भी IPL में भाग ले रहा है ये खिलाड़ी

  • हम बात कर रहे हैं लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की, जो पूरी तरीके से फिट नहीं है. इसके बावजूद वे आईपीएल में भाग ले रहे हैं.
  • दरअसल केएल  राहुल पहले मैच में राजस्थान के खिलाफ विकेटकीपर के साथ बतौर कप्तान भी नज़र आए थे, लेकिन दूसरे मुकाबले में वे पंजाब किंग्स के खिलाफ इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में खेलते दिखे.
  • उनकी गैरमौजूदगी में निकोलस पूरन ने कप्तानी संभाली थी. टॉस के समय उन्होंने बताया कि राहुल अभी इंजरी से उभरे हैं ऐसे में टीम उन्हें ब्रेक देना चाहती है और लंबे समय तक मैदान पर नहीं रखना चाहती है. ज़ाहिर है कि वे अभी पूरी तरीके से फिट नहीं है.

2 महीना पहले हुए थे चोटिल

  • केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मुकाबले के लिए चुने गए थे.
  • पहला मैच खेलने के बाद उन्हें पीठ की समस्या हो गई, जिसके बाद उन्हें पूरी सीरीज़ से बाहर होना पड़ा.
  • राहुल ने सीधा आईपीएल 2024 के ज़रिए क्रिकेट के मैदार पर वापसी की. हालांकि वे इंजरी से सही ढंग से उबर नहीं पाए हैं. इसके बाद भी वे आईपीएल में भाग ले रहे हैं.

आईपीएल 2023 में भी हो चुके हैं चोटिल

  • केएल राहुल पिछले सीज़न आरसीबी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोटिल हो गए थे. वे बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे. इस दौरान उनके पैर में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उन्हें लगभग 4 महीने क्रिकेट के एक्शन से दूर होना पड़ा था.
  • उनकी गैरमौजूदगी में भारत ने इंग्लैंड में आयोजित हुई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में भाग लिया था. इस मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के सामने करारी हार का सामना करना पड़ा. राहुल की इस मैच में कमीं नज़र आई थी.

ये भी पढ़ें: “ये शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ेगा”, 155 की रफ्तार से पंजाब की धज्जियां उड़ाने वाले मयंक यादव ने लूटी महफ़िल

team india ipl kl rahul LSG vs PBKS IPL 2024