वीवीएस लक्ष्मण ने उठाये केएल राहुल की खराब फॉर्म पर सवालियां निशान, कहा...

Published - 05 Sep 2019, 11:04 AM

खिलाड़ी

भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा बहुत ही शानदार रहा था. जिसके टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने उन्हें एकतरफा मुकाबलों में आसानी से हरा दिया. भारतीय टीम के लिए ये सीरीज बहुत सकरात्मक रही है लेकिन केएल राहुल और ऋषभ पंत का प्रदर्शन उनके लिए चिंता का विषय बना हुआ है. अब इस पर वीवीएस लक्ष्मण ने भी अपनी राय दी है.

वीवीएस लक्ष्मण ने कहा केएल राहुल को रन बनाना होगा

पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने केएल राहुल के प्रदर्शन पर बोलते हुए कहा कि

" ये सीरीज भारतीय टीम के लिए बहुत सकरात्मक रही लेकिन बल्लेबाजी में अभी भी कुछ समस्या मौजूद है. चेतेश्वर पुजारा नए सत्र की शुरुआत में ऐसी शुरुआत करके निराश होंगे. लेकिन सबसे बड़ी समस्या है केएल की फॉर्म."

उन्होंने आगे कहा कि

" हम उनकी क्षमता पर सवाल नहीं उठा रहे है लेकिन वो कब तक टीम में युवा खिलाड़ी बने रहेंगे. उन्हें बहुत मौके दिए गये हैं. लेकिन वो उसका बहुत ज्यादा फायदा नहीं उठा पायें हैं. भारतीय टीम को इनके और ऋषभ पंत से कुछ और भी चाहिए. बल्ले और विकेटकीपिंग दोनों से."

हनुमा विहारी के प्रदर्शन से खुश हैं वीवीएस लक्ष्मण

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना पहला टेस्ट शतक लगाने वाले हनुमा विहारी के बारें में लक्ष्मण ने कहा कि

" भारतीय टीम ने जिस तरह का क्रिकेट वहां पर खेला वो अनुसरण करने योग्य है. खासकर जिस तरह का प्रदर्शन हनुमा विहारी का बल्ले के साथ और जसप्रीत बुमराह का गेंद के साथ रहा."

उन्होंने आगे कहा कि

" विहारी ने बिलकुल घरेलु मैदान की तरह बल्लेबाजी की, एक टेस्ट बल्लेबाज के रूप में मैं उन्हें आगे बढ़ता हुआ देख रहा हूँ. आगे मैं उनसे और महान पारियों की उम्मीद कर रहा हूँ."

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब खेलेगी भारतीय टीम

अब वेस्टइंडीज के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. जहाँ पर केएल राहुल को मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है. जबकि हनुमा विहारी और बुमराह भारतीय सरजमीं पर भी खेलते हुए अपना प्रदर्शन दोहराने का पूरा प्रयास करेंगे.