KL Rahul ने LSG को दिया बड़ा झटका, IPL 2025 से पहले उठाया बड़ा कदम, हर कोई रह गया दंग

केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ सकते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो दोनों के बीच कई मुद्दों पर सहमती नहीं बन पाई है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
rahul and lsg

KL Rahul: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बल्लेबाज और टीम के कप्तान केएल राहुल आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में है। दोनों खिलाड़ियों की इस बार अपनी-अपनी टीमों से रिलीज होने की खबर है।

हालांकि कुछ रिपोर्ट्स की माने तो रोहित, एमआई (MI) के लिए सबसे पहला रिटेंशन होंगे। जबकि केएल राहुल (KL Rahul) और एलएसजी (LSG) का साथ एक बार फिर छूटता दिखाई दे रहा है। उन्हें लेकर खबर आ रही है कि वह मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोएनका (Sanjeev Goenka) को बड़ा झटका देते हुए मेगा ऑक्शन में शामिल हो सकते हैं। 

 यह भी पढ़ेंः Rishabh Pant को सर्जरी वाले पैर में हुई गंभीर इंजरी, अब खेलेंगे या नहीं, रोहित शर्मा ने दिया अपडेट

मेगा ऑक्शन में जाएंगे KL Rahul

rahul

आईपीएल (IPL) के नए नियमों के मुताबिक, सभी टीमें इस बार ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। फ्रेंचाईजी को 31 अक्टूबर तक बोर्ड को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है। इस बीच IANS ने रिपोर्ट किया है कि केएल राहुल लखनऊ की टीम में रिटेन नहीं होना चाहते हैं। दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी राहुल को ऑक्शन से पहले रिलीज करने के पूरा मन बना लिया है। क्योंकि दोनों के बीच कई मामलों पर सहमति नहीं बन पाई है। IANS की रिपोर्ट में कहा गया है कि- "राहुल वास्तव में मेगा नीलामी में प्रवेश करना चाहते हैं, क्योंकि एलएसजी उन्हें बरकरार नहीं रख सकता है। किसे रिटेन किया जाएगा या रिटेन किए जाने की कीमत क्या होगी, इस बारे में विभिन्न चर्चाओं के नतीजों के आधार पर राहुल के नीलामी सूची में शामिल होने पर आश्चर्य नहीं होना चाहिए।"

Dhruv Jurel को भी रिलीज करेगी Rajasthan Royals

jurel

केएल राहुल के अलावा ध्रुव जुरेल भी मेगा ऑक्शन में नजर आ सकते हैं। IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, जुरेल को उनकी टीम राजस्थान ने ऑक्शन से पहले रिलीज करने की पूरी तैयारी कर ली है। पिछले सीजन में जुरेल राजस्थान के लिए बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेले थे।

KL Rahul को रिलीज करना LSG को पड़ सकता है भारी

kl rahul lsg

2022 से केएल राहुल, लखनऊ की टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने कप्तानी के साथ टीम के लिए पिछले दो सालों में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। लखनऊ के लिए खेलते हुए राहुल ने 38 मुकाबलों में 1410 रन बनाए हैं। जिसमें दो शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं।

 यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma की कप्तानी में भारत पर लगा कभी ना मिटने वाला धब्बा, इस दिन को कभी नहीं भूल पाएंगे करोड़ों भारतीय फैंस

kl rahul Dhruv Jurel IPL 2025