दिल्ली छोड़ KKR में शामिल होने वाले हैं केएल राहुल! कप्तानी समेत मिला 20 करोड़ से ज्यादा का ऑफर

Published - 31 Jul 2025, 02:03 PM | Updated - 31 Jul 2025, 02:11 PM

दिल्ली छोड़ KKR में शामिल होने वाले हैं केएल राहुल! कप्तानी समेत मिला 20 करोड़ से ज्यादा का ऑफर

KL Rahul : इंडियन प्रीमियर 2026 (IPL 2026) से पहले सभी 10 टीमें एक्टिव मोड में दिख रही है. इस साल दिसंबर में 19वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होने की संभावना है, लेकिन उससे पहले कई टीमें खिलाड़ियों को ऑक्शन से पहले बाहर का रास्ता दिखा सकती है.

वहीं आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहली बार खेले केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि आगामी सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. फ्रेंचाइजी ने उन्हें मोटी रकम ऑफर कर दी है.

दिल्ली छोड़ KKR से जुड़ सकते हैं KL Rahul

भारतीय स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेले. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)से रिलीज किए जाने के बाद मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को IPL 2025 की मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ में खरीदा था.

लेकिन, IPL 2026 से पहले बड़ी जानकारी मिल रही है कि वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए सकते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के सुत्रों के मुताबिक KKR आईपीएल 2026 के लिए ट्रेड के ज़रिए केएल राहुल को अपनी टीम में शामिल करना चाहता है.

केएल राहुल को ट्रेड के जरिए मिल सकता है मोटा पैसा

IPL 2026 के लिए नीलामी होने की संभावना दिसंबर जताई जा रही है. ऐसे में फ्रेंचाइजियां आपस में खिलाड़ियों के ट्रेडकर डील कर सकती है. बता दें कि नीलामी से एक सप्ताह पहले तक खुली रहती है. ऐसे में आईपीएल 2026 से पहले KKR की टीम DC से के केएल राहुल को ट्रे़ड करने के लिए संपर्क साध सकती है. बता दें कि ट्रेडिंग के जरिए केएल राहुल को मोटा पैसा ऑफर हो सकता है.

क्योंकि, 14 करोड़ में दिल्ली ने उन्हें मेगा ऑक्शन में खरीदा था. अगर केकेआर ट्रेडिंग के जरिए केएल राहुल को 20 करोड़ रूपये भी ऑफर कर दे तो कोई बड़ी हैरानी नहीं होगी. दिल्ली से पहले लखनऊ की टीम उन पर 17 करोड़ खर्च कर चुका है. याद रहे कि केएल राहुल एक शानदार बल्लेबाज है और आईपीएल में उनका बल्ला जमकर गरजता है. इन दिनों इंग्लैंड नें अच्छी लय में भी नजर आए हैं.

IPL 2025 में KL Rahul का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में केएल राहुल (KL Rahul) दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. उन्होंने अक्षर पटेल की कप्तानी में 13 मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53.90 की औसत से 539 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्द्धशतक भी देखने को मिले.

केएल राहुल ने पूरे टूर्नामेंट में 149.72 के स्ट्राइरक रेट से बैटिंग की. उन्होंने अपने उन आलोचकों करारा जवाब दिया जो उन पर स्लो स्ट्राइक रेट का आरोप लगाते हुए नजर आए हैं.

  • रनों की संख्या: 539 रन (सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी)

  • औसत बल्लेबाज़ी: 53.90

  • स्लग गति (Strike Rate): लगभग 149.7 (उच्च गति से रन बनाने वाला)

  • शतक / अर्धशतक: 1 शतक (112*) और 3 अर्धशतक

यह भी पढ़े : भरत अरुण के बाद अब इस दिग्गज ने भी तोड़ा KKR से नाता, IPL में अब इस टीम के लिए निभाएंगे महत्वपूर्ण रोल

Tagged:

ipl Delhi Capitals kkr IPL 2025 dc IPL 2026
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर