IPL 2023 के बीच सुनील शेट्टी को नाना बनाने जा रहे हैं केएल राहुल, जानिए मामले की पूरी सच्चाई
By Rubin Ahmad
Published - 02 Apr 2024, 08:57 AM

Table of Contents
KL Rahul: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) ने बॉलीवुड और बिजनेसमैन सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी के साथ बड़े ही धूमधाम से सादी रचाई थी. बीतों दिनों केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने अपनी पहली सालगिरा मनाई थी. वहीं अब इस कपल को लेकर एक चौकाने वाली बड़ी खबरे सामने आ रही है. दोनों जल्द ही मम्मी-पाप बनने जा रहे हैं. क्या अथिया शेट्टी ने वाकई प्रेग्नेंट है? आइए जानते हैं वायरल पोस्ट की सच्चाई...
KL Rahul और Athiya Shetty ने दी खुशखबरी!
- क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के उड़ाने वाले केएल राहुल (KL Rahul) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. लेकिन, इस बार वह क्रिकेट की वजह से नहीं बल्कि अपनी पत्नी अथिया शेट्टी की प्रेंग्नेंसी को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
- मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह जोड़ा मम्मी-पापा बनने जा रही है. इस बात के भारती खिलाड़ी के सुसर सुनील शेट्टी ने भी संकेत दें दिए हैं.
ससुर सुनील शेट्टी ने भी दिए संकेत
- केएल राहुल (KL Rahul) और अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) पिछले साल 23 जनवरी को शादी की और तब से दोनों अपनी शादीशुदा लाइफ एंजॉय कर रहे हैं.
- वहीं इन दिनों बॉलीवुड और बिजनेसमैन सुनील शेट्टी भारत के फेमस शो डांस दीवाने में जज की भूमिका में नजर आ रहे हैं.
- उनके साथ माधुरी दीक्षित भी इस शो में जज के तौर पर नजर आ रही हैं. बता दें कि हाल ही में शो में एक स्पेशल एपिसोड का आयोजन किया गया, जो 'ग्रैंडपेरेंट्स स्पेशल' एपिसोड था.
- इस शो के दौरान माधुरी दीक्षित ने सुनील शेट्टी से पूछा कि ''जब आप नाना बनेंगे तो कैसा व्यवाहर करेंगे?'' इस सवाल का जवाब देते हुए अन्ना ने कहा, ''अगले सीजन जब मैं आऊंगा तो नाना की तरह चलूंगा''. उनके इस बयान के बाद अथिया शेट्टी की प्रेग्रेंसी ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया.
KL Rahul की IPL में हो चुकी है वापसी
- वेस्टइंडीज में इस साल टी20 विश्व कप 2024 खेला जाना है. जिसके शुरू होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है.
- लेकिन, उससे पहले भारत के लिए खुशी की बात यह कि इंग्लैंड के खिलाफ चोटिल हुए केएल राहुल (KL Rahul) की मैदान पर वापसी हो चुकी है.
- लोकेश राहुल बतौर कप्तान LSG के साथ जुड़ गए हैं. वह बल्ले और कीपिंग में अच्छी लय में दिख रहे हैं जो कि टीम इंडिया के लिए गुड साइन है.
Tagged:
kl rahul Athiya Shetty