New Update
KL Rahul: आईपीएल 2024 में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से गंवाने के बाद शानदार वापसी की. टीम ने दूसरे और तीसरे मुकाबले को अपने नाम किया. लोकेश राहुल की कप्तानी में इस टीम में कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया, जिसमें कई खिलाड़ी चमके और कई खिलाड़ियों ने निराश प्रदर्शन किया. इसी फ्लॉप लिस्ट में गंभीर का चहेता भी शामिल है, जो बार-बार निराश प्रदर्शन कर रहा है. बावजूद इसके केएल राहुल उन्हें मौका दे रहे हैं.
फ्लॉप प्लेयर पर मेहरबान हैं KL Rahul
- आईपीएल 2024 में केएल राहुल अपनी कप्तानी में आयुष बदोनी (Ayush Badoni) को मौका दे रहे हैं. जबकि उन्होंने आईपीएल 2024 में अब तक खराब प्रदर्शन किया है.
- बदोनी को अब तक खेले गए 3 मैच में मौका मिला है. पहले मुकाबले में वो राजस्थान के खिलाफ 1 रन, पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 रन और आरसीबी के खिलाफ गोल्डन डक का शिकार हुए थे.
- लगातार खराब प्रदर्शन करने के बाद भी बदोनी पर राहुल खूब भरोसा जता रहे हैं, जबकि उनकी जगह पर किसी और खिलाड़ी को मौका देकर भविष्य के लिए तैयार किया जा सकता है.
आईपीएल 2023 में भी हुए थे फ्लॉप
- आईपीएल 2023 में भी उन्हें केएल राहुल की ओर से भरपूर मौके दिए गए. उन्हें एक के बाद एक मैच में फ्लॉप होने के बाद भी मौका मिला.
- राहुल ने साल 2023 में बदोनी को 15 मुकाबले में अंतिम एकादश में शामिल किया, जिसमें उन्होंने 23.80 की खराब औसत के साथ 238 रन बनाए.
- लगातार खराब प्रदर्शन करने के बाद भी बदोनी को बार-बार मौका देना समझ से परे हैं. बताते चलें कि आयुष बदोनी को गौतम गंभीर का करीबी माना जाता हैं, दोनों दिल्ली से आते हैं.
- हालांकि घरेलू टीम दिल्ली की ओर से इस सीज़न रणजी ट्रॉफी 2023-24 में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था. बदोनी ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 51 और दूसरी पारी में 111 रनों की पारी खेली थी.
- उनमें बड़ी पारियां खेलने की काबिलियत है और शायद यही वजह कि राहुल उनके उपर भरोसा जताते हैं.
अब तक ऐसा रहा है आईपीएल करियर
- साल 2022 में आयुष बदोनी को पहली बार आईपीएल खेलने का मौका मिला. उन्हें, एलएसजी ने ऑक्शन में 20 लाख कर अपने दल में शामिल किया था.
- इस सीज़न उन्होंने कुछ शानदार पारियां खेली थी और सभी को खासा प्रभावित किया था. उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 31 आईपीएल मैच में 19.43 की औसत के साथ 408 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक को अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें: संजू सैमसन और जोस बटलर की बल्लेबाजी के दीवाने हुए फैंस, तो RCB का जमकर उड़ा मजाक, देखिए रिएक्शन