WTC Final: टीम इंडिया 7 से 11 जून के तक ऑस्ट्रेलिया के साथ इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी. भारतीय टीम इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए इंग्लैंड पहुँच चुकी है और जमकर अभ्यास कर रही है. टीम इंडिया को इस मुकाबले से पहले एक बड़ा झटका तब लगा था जब IPL 2023 में RCB के खिलाफ फिल्डिंग करते हुए केएल राहुल (KL Rahul) चोटिल होकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो गए थे. अब इस खिलाड़ी के बारे में एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
केएल राहुल पर आई ताजा अपडेट
हालिया रिपोर्टों के मुताबिक के एल राहुल (KL Rahul) सर्जरी के बाद तेजी से रिकवर कर रहे हैं और अब वे बिना बैसाखी का उपयोग किए ही चल रहे हैं. जानकारी ये भी है कि वे जून के दूसरे महीने से अपना रिहैब शुरु कर देंगे. लखनऊ सुपरजायंटस के कप्तान की ये रिकवरी टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत है.
केएल राहुल का फिट होना क्यों अहम?
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए के एल राहुल (KL Rahul) का जल्द फिट होना बेहद अहम है. दरअसल, इस साल वनडे विश्व विश्व कप होना है और इसका आयोजन भारत में ही होना है. विश्व के दृष्टिकोण से कर्नाटका के इस बल्लेबाज का फिट होना बेहद अहम है. वे टीम में सलामी बल्लेबाजी के साथ साथ मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं जिससे टीम को संतुलन मिलता है. इसके अलावा वे विकटकीपिंग भी कर सकते हैं.
चूक गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खेलने का मौका
के एल राहुल (KL Rahul) 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ हुए मैच में बाउंड्री पर फिल्डिंग करते हुए अपनी जांघ को बुरी तरह से चोटिल कर बैठे थे जिसकी वजह से उन्हें IPL 2023 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से अपना नाम वापस लेना पड़ा. वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से एक अहम खिलाड़ी थे और उनका विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में खेलना तय था. लेकिन वे इस बड़े मैच में खेलने का मौका चूक गए. बता दें कि अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 47 टेस्ट मैचों में 7 शतक की सहायता से 2,642 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- WTC फाइनल से पहले भारत से डरे स्टीव स्मिथ, रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं इन 2 खिलाड़ियों को बताया खतरा