DC vs PBKS: लगातार दूसरी हार के बाद निराश केएल राहुल ने इसके सिर फोड़ा सारा ठीकरा

author-image
Sonam Gupta
New Update
PBKS

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए आईपीएल 2021 के ग्यारहवें मैच में केएल राहुल (KL Rahul) की टीम को हार का सामना करना पड़ा। जबकि बल्लेबाजों ने अच्छा काम किया था और बोर्ड पर डिफेंडिंग टोटल था, लेकिन दिल्ली ने शुरुआत से ही पंजाब के गेंदबाजों पर दबाव बनाया और आखिर में 6 विकेट से जीत लिया और पंजाब की लगातार ये दूसरी हार रही।

जीत ना मिलने से निराश हैं Kl Rahul

kl rahul

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (Kl Rahul) आज 29वां जन्मदिन मना रहे थे। उन्होंने 61 रनों की अच्छी पारी खेली, लेकिन उनकी टीम को जीत नहीं मिल सकी और इसके चलते राहुल काफी निराश हो गए। Kl Rahul ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा,

"जन्मदिन के मौके पर अगर जीत मिलती तो बढ़ियां रहता, इसलिए यह थोड़ा निराशाजनक है। लेकिन अभी भी हमारे पास काफी मैच बचे हुए हैं और हम जोरदार वापसी करेंगे और कुछ मैच जीतेंगे। फिलहाल ऐसा लग रहा है कि हमने 15 से 20 रन कम बनाए हैं, हालांकि 190+ का स्कोर भी बढ़िया स्कोर था।"

शिखर धवन को दी बधाई

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी  बल्लेबाज शिखर धवन ने 92 रनों की तूफानी पारी खेलकर पंजाब के दिए 196 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। इसपर केएल राहुल (Kl Rahul) ने उन्हें बधाई भी दी और कहा,

"बल्लेबाजी के दौरान मैंने और मयंक ने सोचा था कि इस विकेट पर 180 से 190 का स्कोर काफी सही रहेगा। लेकिन शिखर ने काफी शानदार बल्लेबाजी और उसके लिए उनको बधाई। जब हम वानखेड़े में मैच खेलते हैं तो दूसरी पारी में गेंदबाजी करना काफी चैलेंजिंग होता है और इसके लिए हमने खुद को तैयार भी किया था। यह सभी एक बढ़िया बल्लेबाजी लाइन अप के सामने काफी नहीं होता।"

गेंदबाजों ने की अच्छी कोशिश

kl rahul

पंजाब किंग्स का अगला मुकाबला 21 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेला जाएगा। हालांकि दिल्ली के सामने मिली हार पर Kl Rahul ने अपने गेंदबाजों का बचाव किया। उन्होंने कहा,

"हम मैच हार गए हैं इसलिए मैं ऐसा नहीं कह रहा हूं। गेंदबाजों ने गीली गेंद के साथ ही कोशिश की लेकिन ऐसा करना आसान नहीं था। मैने कई बार अंपायर से कहा भी कि गेंद को बदला जाए, लेकिन नियमों के मुताबिक ये संभव नहीं था।"

केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स कोरोना वायरस आईपीएल 2021 पंजाब किंग्स