IPL 2024 से पहले केएल राहुल ने लिया बड़ा फैसला, फैंस के बीच अपडेट देकर मचाई सनसनी
Published - 05 Mar 2024, 05:44 AM

Table of Contents
KL Rahul: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. इस सीजन की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर खिलाड़ी और लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने आगामी आईपीएल सीजन के लिए फैंस से खास अपील की है. हाल ही में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज से बाहर हुए लोकेश राहुल ने कुछ ऐसी बात कह दी है, जिसके बारे में आप यकीन नहीं कर पाएंगे.
फैंस से KL Rahul ने की खास अपील
मालूम हो कि आईपीएल 2024 का पहला मैच सीएसके और आरसीबी के बीच चेन्नई के चेपॉल स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि एलएसजी (LSG) अपना पहला मैच 24 मार्च को आरआर यानी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी. वही एलएसजी अपना पहला मैच 30 मार्च को पंजाब किंग्स के साथ इकाना स्टेडियम यानी अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी. एलएसजी के कप्तान केएल राहुल अपने घरेलू मैदान पर खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ एक कभी नहीं भुलने वाला सीज़न का हिस्सा बनने और उत्साह बढ़ाने के लिए घरेलू प्रशंसकों को इकाना स्टेडियम में आमंत्रित किया.
घरेलू प्रशंसकों के सामने खेल रहा हूं- राहुल
केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा, "इस साल इकाना में हमारे घरेलू प्रशंसकों के सामने खेलना वाकई खास होने वाला है. यह एक शानदार स्टेडियम है. आपका समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखेगा, इसलिए कृपया बड़ी संख्या में आएं और अपने लखनऊ सुपर जाइंट्स का हौसला बढ़ाएं."
लंदन से वापस स्वदेश लौटे केएल राहुल
गौरतलब है कि केएल राहुल (KL Rahul) फिलहाल चोटिल हैं. हाल ही में वह अपनी चोट से उबरने के लिए लंदन गए थे. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वह ठीक होकर वापस भारत आ चुके हैं. उम्मीद है कि आईपीएल शुरू होने से पहले वह पूरी तरह फिट हो जाएंगे. बता दें कि राहुल पिछली बार भी चोट के कारण आईपीएल के बीच सीजन से बाहर हो गए थे. उनकी जगह टीम की कप्तानी उपकप्तान क्रुणाल पांड्या को सौंपी गई थी. लेकिन आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले एलएसजी ने उप कप्तानी क्रुणाल से लेकर कैरेबियाई खिलाड़ी निकोलस पूरन को सौंप दी है.
एलएसजी का आईपीएल 2024 में ऐसा है पूरा स्क्वाड
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, अरशद खान.
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर