'उन पर कई बार दबाव डाला गया..' जीत के बाद KL Rahul ने इस खिलाड़ी को लेकर किया बड़ा खुलासा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
KL Rahul interview After KKR vs LSG 53 IPL 2022 Match

KL Rahul: आईपीएल 2022 का 53वां मैच केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 75 रन के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स पूरी तरह से फ्लॉप रही. वो चाहे गेंदबाजी में हो या फिर बल्लेबाजी में हो. वहीं लखनऊ ने शुरू से ही केकेआर पर दबाव बनाए रखा. महज 14.3 ओवर में ही कोलकाता की पूरी टीम 101 रन बनाकर सिमट गई. वहीं एलएसजी की इस रोमांचक जीत के बाद कप्तान केएल राहुल काफी खुश नजर आए. इसका अंदजा उनके बयान से लगाया जा सकता है.

जीत के बाद बल्लेबाजी प्रदर्शन से संतुष्ट नजर आए कप्तान

KL Rahul Latest Statement

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आवेश खान धारदार गेंदबाजी की और टीम को वैसी ही शुरूआत दिलाई जिसके लिए वो जाने जाते हैं. मोहसिन खान और दुष्मंता चमीरा ने भी टीम की जीत में अहम योगदान दिया. इसके अलावा जेसन होल्डर ने एक ओवर में 2 बड़े विकेट निकाले. लखनऊ की ओर से अब तक का ये डिफेंड किया गया सबसे रोमांचक मैच है जिसे 75 रन से एलएसजी ने जीता है. इस मैच में कप्तान केएल राहुल का बल्ला भले ही नहीं चला. लेकिन, बाकी खिलाड़यों ने उम्मीद के मुताबिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

इस जीत के बाद टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए केएल राहुल (KL Rahul) ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा,

"ये मुश्किल विकेट था लेकिन, रन आउट को छोड़ दिया जाए तो वास्तव में बाकी खिलाड़ियों ने अच्छा खेला. बल्ले से बेहतरीन शुरुआत की. पता था कि यह पिच थोड़ी धीमी और स्टिकी होने वाली है. 150-160 के आसपास का टारगेट दिमाग में था. क्विंटन और दीपक ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे यह आसान लग रहा था. स्टोइनिस और जेसन की बड़ी हिट ने गति दी."

मोहसिन की तारीफ में कप्तान ने पढ़े कसीदे

KL Rahul on mohsin khan

आगे टीम के तेज गेंदबाज मोहसिन खान की तारीफ करते हुए कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा,

"हमने गेंद से शानदार शुरुआत की और सही दिशा में गेंदबाजी की. उन पर बहुत भरोसा करें (मोहसिन की तेज गति). कौशल होना एक अगल बात है. लेकिन, यह जानना जरूरी है कि कब क्या करना है. उन पर कई बार दबाव डाला गया. लेकिन, वे अपनी ताकत पर कायम रहे और गेंद से लाजवाब प्रदर्शन करते रहे. हम इतना ही उनसे डिमांड कर सकते हैं."

टीम में सुधार को लेकर भी कप्तान केएल ने किया खुलासा

 kl rahul post match presentation today

आखिर में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टीम के हिट में बात करते हुए कुछ क्षेत्रों में सुधार की भी बात की. केएल राहुल (KL Rahul) ने इस बारे में कहा,

"अभी हमें कई क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है. ऐसा मत सोचो कि कोई भी टीम परफेक्ट होने वाली है. पता नहीं हम सही समय पर शिखर पर पहुंच रहे हैं या नहीं. लेकिन, हम जीत हासिल कर रहे हैं. हम वही कर रहे हैं जिसकी हमसे उम्मीद की जाती है. हम अपनी योजनाओं पर टिके रहते हैं."

kl rahul KL Rahul Latest Statement KKR vs LSG 53 IPL 2022 KL Rahul on mohsin khan