KL Rahul: ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम (Team India) की मेजबानी करेगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। हालांकि सीरीज की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आनी शुरु हो गई है। अभ्यास सत्र के दौरान कुछ ही समय पहले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) चोटिल हुए थे। जिसके बाद अब भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) भी चोटिल हो गए हैं। राहुल के चोटिल होने के बाद टीम मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ गई है। वहीं उनके रिप्लेसमेंट को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आ रही है।
यह भी पढ़ेंः ICC ने कर लिया फैसला, पाकिस्तान में ही होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन, जानिए भारत खेलेगा या नहीं?
प्रैक्टिस मैच में kl Rahul को लगी चोट
टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, जहां वह बाका क्रिकेट ग्राउंड में प्रैक्टिस कर रही है। इसी मैदान पर एक इंट्रा-स्क्वाड मैच के दौरान केएल राहुल (KL Rahul) को तेज़ गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की शॉर्ट गेंद उनकी दाहिनी कोहनी पर लगी। चोट इतनी गंभीर थी की राहुल को तुरंत फिजियो की मदद लेनी पड़ी और ट्रीटमेंट के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा। हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है, इसे लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है।
सरफराज खान भी हुए थे चोटिल
केएल राहुल (KL Rahul) से पहले नेट्स प्रैक्टिस के दौरान सरफराज खान भी चोटिल हो गए थे। उनके भी कोहनी में चोट लगी थी। जिसके बाद सरफराज ने प्रैक्टिस रोक दी थी। हालांकि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी। टीम मैनेजमेंट ने खुद साफ कर दिया था कि सरफराज को ज्यादा बड़ी इंजरी नहीं हुई है।
इस बल्लेबाज को भेजा जाएगा ऑस्ट्रेलिया?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) से पहले केल राहुल (KL Rahul) का फिट होना टीम इंडिया के लिए बेहद ही जरूरी है। राहुल इस टीम के प्रमुख बल्लेबाज है। विदेशी पिचों पर उनके आंकडें शानदार है। इसके अलावा वह पिछले काफी समय से ऑस्ट्रेलिया में ही है।
हालांकि अगर वह पर्थ टेस्ट से पहले फिट नहीं हो पाते हैं तो बीसीसीआई (BCCI) उनके रिप्लेसमेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किसी खिलाड़ी को भेज सकती है। इसके लिए चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का नाम सबसे आगे रहेगा। पुजारा को बीजीटी में पहले ही शामिल किए जाने की चर्चा थी। हालांकि ये सभी चीजें राहुल की इंजरी पर अपडेट आने के बाद ही साफ हो पाएंगी।
यह भी पढ़ेंः केएल और श्रेयस से ज़्यादा इस घरेलू खिलाड़ी पर होगी सभी की नज़रे, मेगा ऑक्शन में छप्परफाड़ कर बरसेगा पैसा