भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा. इससे पहले ही केएल राहुल (KL Rahul) ने बड़े संकेत दिए हैं. टीम इंडिया का ये इतिहास रहा है कि वो अभी तक साउथ अफ्रीका में एक भी सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में जाहिर तौर पर इस श्रृंखला को जीतने के लिए वर्तमान टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे. इसी बीच केएल राहुल (KL Rahul) ने ये खुलासा किया है कि वो किन गेंदबाजों के साथ मेजबान टीम के खिलाफ उतरेंगे.
भारतीय उप-कप्तान ने दिया बड़ा बयान
फिलहाल अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर के बीच अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. बात करें साउथ अफ्रीका की पिचों की तो यहां पर अक्सर तेज गेंजदबाजों को खासा मदद मिलती रही है. सेंचुरियन टेस्ट की शुरूआत से पहले हुए मीडिया से बात करते हुए भारतीय उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा,
'हर टीम टेस्ट मैच जीतने के लिए 20 विकेट लेना चाहती है. हम भी इस रणनीति का इस्तेमाल कर चुके हैं और इससे हमने विदेश में जो भी मैच खेले हैं, सब में हमें मदद मिली है. 5 गेंदबाजों से कार्यभार के प्रबंध में भी थोड़ी आसानी हो जाती है और जब आपके पास इस तरह का टैलेंट गेंदबाजी में हो तो मुझे लगता है कि हम इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं.'
5 तेज गेंदबाजों में इन्हें मिल सकता है तवज्जो
उप-कप्तान KL Rahul की ओर से जारी किए इस बयान से एक बात तो स्पष्ट होती है कि भारत 5 गेंदबाजों के साथ ही खेलेगा जिसमें 4 तेज गेंदबाज शामिल होंगे. साउथ अफ्रीका की पिचें हमेशा से तेज गेंदबाजों के मुताबिक रही हैं. इसलिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जगह पक्की मानी जा रही है. मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी.
सिराज की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उतारा जा सकता है. शार्दुल ठाकुर ने बीते कुछ वक्त पहले ही अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से लोगों का दिल जीता था. वो अपनी गेंदबाजी से ही नहीं बल्कि विस्फोटक बल्लेबाजी से भी फैंस का दिल जीत चुके हैं. ऐसे में ईशांत शर्मा की जगह उन्हें तवज्जो दिया जा सकता है. लेकिन, स्पिनर क्रम में रवींद्र जडेजा की कमी खल सकती है. इस समय टीम में रविचंद्रन अश्विन और जयंत यादव मौजूद हैं.
इन दोनों बल्लेबाजों के बीच चुनाव करना बेहद मुश्किल- उप-कप्तान
साउथ अफ्रीका के दौर पर पहुंची भारतीय टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी हैं. ऐसे में जाहिर तौर पर विराट कोहली के लिए अंतिम ग्यारह का फैसला करना इतना आसान नहीं होगा. अजिंक्य रहाणे पिछले कई टेस्ट मुकाबलों में अपने लगातार खराब प्रदर्शन के चलते आलोचनाओं की वजह रहे हैं. जबकि श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलकर टेस्ट टीम में अपनी मौजूदगी को पक्की कर दिया था.
इस बारे में बात करते हुए केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा,
'निश्चित तौर पर ये फैसला करना मुश्किल है. अजिंक्य के बारे में बात करूं तो वह टेस्ट टीम का एक अहम सदस्य रहे हैं जिन्होंने अपने करियर में बहुत अहम पारियां खेली हैं. लार्ड्स में पुजारा के साथ वो भागीदारी हमारे लिए टेस्ट मैच जीतने के लिए काफी अहम थी.'