KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ियों में से एक केएल राहुल इन दिनों ऑपरेशन के बाद धीरे-धीरे रिकवर हो रहे हैं. रिपोर्टों के मुताबिक भारतीय टीम में वापसी करने में उन्हें थोड़ा वक्त लग सकता है. क्रिकेट से दूर ये खिलाड़ी एक क्रिकेटर के अलावा एक इंसान होने का फर्ज निभा रहा है. जी हां, हाल में इस खिलाड़ी ने ऐसा कुछ किया, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है. आईए जानते हैं के एल राहुल की चर्चा क्यों हो रही है.
केएल राहुल ने छात्र की मदद की
जानकारी के मुताबिक, केएल राहुल (KL Rahul) ने कर्नाटक के एक छात्र की मदद की है. दरअसल, ये छात्र बी कॉम की पढ़ाई करना चाहता था, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से उसे पेरशानी का सामना करना पड़ रहा था. के एल राहुल ने उस छात्र को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता कर दी है और अब वो आसानी से बीकॉम की पढ़ाई पूरी कर पाएगा. इस काम के बाद के एल राहुल की काफी तारीफ हो रही है.
KL Rahul helped a student from Karnataka financially who aspired to pursue Bcom.
A lovely gesture by KL! pic.twitter.com/22hO8pWpHu
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 12, 2023
IPL के दौरान हुए इंजर्ड
के एल राहुल (KL Rahul) IPL 2023 के दौरान 1 मई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में बाउंड्री पर फिल्डिंग के दौरान गंभीर रुप से इंजर्ड हो गए थे. इंजरी के बाद उन्हें IPL और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से अपना नाम वापस लेना पड़ा. लंदन में ऑपरेशन के बाद केएल राहुल अब ठीक हैं और तेजी से अपनी फिटनेस हासिल कर रहे हैं.
खराब फॉर्म चिंता का विषय
के एल राहुल (KL Rahul) एक अच्छे बल्लेबाज हैं और उन्होंने भारत के लिए बेहतरीन पारियां खेलते हुए कई मैच जीताए हैं. वे तीनों ही फॉर्मेट के बेजोड़ खिलाड़ी हैं लेकिन पिछले 1 साल से उनका बल्ला नहीं चल रहा. टेस्ट, वनडे और टी 20 तीनों ही फॉर्मेट में वे रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
खराब फॉर्म की वजह से ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैचों के बाद उन्हें प्लेइंग XI से बाहर करने के साथ ही टेस्ट फॉर्मेट की उपकप्तानी से भी हटा दिया गया था. उम्मीद है ये खिलाड़ी अपनी फिटनेस के साथ फॉर्म वापस पाकर भी टीम इंडिया में वापसी करेगा.
ये भी पढे़ं- 27 चौके-7 छक्के, मुंबई इंडियंस को चूना लगाने वाले खिलाड़ी विदेशी लीग में मचाया कोहराम, 20 ओवर के मैच में जड़े 210 रन