रोहित-विराट की एक साथ छुट्टी करने का दम रखता है ये खिलाड़ी, ओपन से नंबर-7 तक करता है बल्लेबाजी, संभालता है कप्तानी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
KL Rahul is better than Virat Kohli and Rohit Sharma know his stats here

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और विराट कोहली मौजूदा समय में भारतीय टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं. हाल ही में हुए टी-20 विश्व कप 2024 के समापन के बाद दोनों ने टी-20 प्रारूप छोड़ने का फैसला किया था. वहीं भारतीय टीम में एक ऐसा भी खिलाड़ी मौजूद है, जो रोहित और विराट की छुट्टी करने का दम रखता है. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाने के अलावा नंबर 7 पर भी बल्लेबाजी करने में माहिर है.

Rohit Sharma और विराट को देता है टक्कर

  • हम बात कर रहे हैं भारत के विकेटकीपर बललेबाज़ केएल राहुल की. राहुल टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाज़ के अलावा मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाज़ी करते हैं. हालांकि इन दिनों उन्हें मिडिल ऑर्डर में मौका मिल रहा है.
  • लेकिन राहुल की तकनीक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली से बेहतर है. ऐसा क्रिकेट के कई पंडितों का मानना है.
  • हाल ही में राहुल श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मैच की सीरीज़ का हिस्सा बने थे. उन्होंने इस सीरीज़ में खासा निराश भी किया था. इसके अलावा राहुल किसी भी नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं, जबकि रोहित और विराट के साथ ऐसा नहीं है.

ओपन और मिडिल ऑर्डर में शानदार आंकड़े

  • राहुल ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में 100 से अधिक मैचों में सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाई है. उन्होंने अब तक 122 मैच में 36.75 की औसत के साथ 5292 रनों को अपने नाम किया है.
  • वहीं मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल ने 61 मैच में 53.73 की औसत के साथ 2257 रनों को अपने नाम किया. उनके आंकड़े देखकर ऐसा अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि राहुल सलामी बल्लेबाज़ के अलावा मिडिल ऑर्डर में भी रन बनाने में माहिर हैं.

कप्तानी करने का भी रखता है दम

  • भारतीय टीम के लिए कई मौकों पर केएल राहुल ने कप्तानी भी संभाली है. उन्होंने अब तक 16 मैच में टीम इंडिया के लिए कप्तानी करते हुए 11 मैच में जीत दिलाई है, जबकि 5 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है.
  • वहीं आईपीएल में भी उन्होंने बल्लेबाज़ी के अलावा कप्तानी भी की है. उन्होंने अब तक 64 मैच में 32 मुकाबले जीते हैं, जबकि 32 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें: धोनी, रोहित और कपिल देव नहीं बल्कि ये दिग्गज है भारत का सबसे महान कप्तान, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने बताया नाम

Virat Kohli team india Rohit Sharma kl rahul