8 महीने बाद 1 फिफ्टी ठोक IND vs BAN सीरीज में इस खिलाड़ी ने पक्की की जगह, मौका देने को मजबूर हुए अगरकर
Published - 08 Sep 2024, 12:38 PM

Table of Contents
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 19 सितंबर को चेन्नई के एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में पहला मैच खेला जाएगा। कुछ ही दिनों में बीसीसीआई इसके लिए टीम की घोषणा कर देगी। लेकिन IND vs BAN से पहले एक खिलाड़ी ने दलीप ट्रॉफी 2024 में अर्धशतक जड़कर टीम में जगह के लिए दावेदारी पेश कर दी है। लगभग आठ महीनों के बाद इस बल्लेबाज के बल्ले से पचासा आया है।
IND vs BAN में हो सकती है इस खिलाड़ी की एंट्री
- दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले और दूसरे मुकाबले में गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। लेकिन इसी बीच कुछ बल्लेबाजों ने धमाल मचाकर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा दिया है।
- भारत के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने भी कई महीनों के बाद IND vs BAN टेस्ट सीरीज में अर्धशतक लगाने का दावा पेश किया है। कुछ समय पहले तक कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें इस सीरीज से बाहर किया जा सकता है।
- केएल राहुल का क्रिकेट करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। अपनी प्रतिभा और क्षमता से उन्होंने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता है। 8 महीने के लंबे अंतराल के बाद पचासा लगाकर अपनी वापसी की महत्ता को साबित की।
अजित अगरकर देंगे बांग्लादेश के खिलाफ मौका!
- दरअसल, केएल राहुल (KL Rahul) ने हाल ही में श्रीलंका का दौरा किया था जहां उनका बल्ला खामोश रहा। दो मैच में वह सिर्फ 37 रन बना पाए थे। इससे पहले आईपीएल 2024 में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।
- इसलिए कहा जा रहा था कि उनका टीम इंडिया से पत्ता कट सकता है। हालांकि, अब दलीप ट्रॉफी 2024 में अर्धशतक लगाकर उन्होंने कई समय के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है।
- अजित अगरकर केएल राहुल की क्षमता और अनुभव को ध्यान में रखते हुए टीम में जगह दे सकते हैं। उन्होंने भारत के लिए लगभग 200 मैच खेले हैं।
भारत के लिए खेले हैं लगभग 200 मैच
- 50 टेस्ट मैच खेलते हुए केएल राहुल ने 2863 रन बनाए हैं। इसमें आठ शतक और 14 अर्धशतक शामिल है। 77 वनडे मैच में उन्होंने 2851 रन ठोके है।
- 50 ओवर के क्रिकेट में उनके नाम सात शतक और 18 अर्धशतक शामिल है। 72 टी20 मैच में दो शतक की मदद से वह 2265 रन बना चुके हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में अब चंद दिनों का मेहमान रह गया है ये खिलाड़ी, किसी भी दिन वनडे-टी20 से कर देगा संन्यास का ऐलान
Tagged:
indian cricket team IND vs BAN kl rahul IND vs BAN 2024