केएल राहुल को मिला KKR की कप्तानी का ऑफर, हामी भरते ही सलाना मिलेंगे 25 करोड़

Published - 30 Jul 2025, 10:23 AM | Updated - 30 Jul 2025, 10:46 AM

KL Rahul

KL Rahul: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से अप्रोच किया गया है। साथ ही केएल राहुल को आईपीएल 2026 से पहले न सिर्फ कप्तानी की पेशकश की गई है, बल्कि उन्हें 25 करोड़ रुपए सालाना भी देने की बात कही गई है।

बता दें कि, लखनऊ सुपर जायंट्स से राहें अलग होने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने मेगा ऑक्शन में उतरने का फैसला किया था, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने उन्हें 14 करोड़ रुपए में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था।

हालांकि, शुरुआत में दिल्ली के द्वारा केएल को कप्तानी ऑफर की गई थी। लेकिन केएल ने कप्तानी लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद अक्षर पटेल को कप्तान बनाया गया था। अब केएल को केकेआर की कप्तानी और 25 करोड़ रुपए का शानदार ऑफर मिला है।

मेगा ऑक्शन में दिखाई थी दिलचस्पी

केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से की थी, लेकिन एक सीजन के बाद वह सनराइजर्स हैदराबाद के खेमे में चले गए थे। जबकि वह पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी भी कर चुके हैं।

साल 2024 में एलएसजी से रिश्ते खराब होने के बाद केएल ने फ्रेंचाइजी छोड़ने का फैसला किया था और फिर उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ जोड़ा था। हालांकि, मेगा ऑक्शन में उतरे केएल राहुल पर सबसे पहली बोली कोलकाता नाइट राइडर्स ने ही लगाई थी, हालांकि, बोली 12 करोड़ के पार जाने के बाद केकेआर टीम प्रबंधन ने अपने हाथ वापस खींच लिए थे।

क्या केकेआर में जाएंगे KL Rahul?

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के दल में शामिल होंगे या नहीं, क्योंकि अभी तक ना ही केकेआर की ओर से इसपर आधिकारिक पुष्टि की गई है और ना ही केएल राहुल की ओर से इसपर कोई बयान साझा किया गया है।

हालांकि, अगर केएल राहुल दिल्ली का हाथ छोड़कर केकेआर का दामन थामते हैं तो ऐसे में डीसी की बल्लेबाजी लाइनअप कमजोर हो सकती है, क्योंकि आईपीएल 2025 में केएल राहुल का बल्ला जमकर बोला था। वहीं, केएल के जाने के बाद डीसी को एक बेहतरीन तकनीक वाले बल्लेबाज की तलाश करनी होगी।

वहीं, केएल के केकेआर में शामिल होने से फ्रेंचाइजी को तीन फायदे होंगे। दरअसल पहला फायदा, लंबे समय तक कप्तान, दूसरा सलामी बल्लेबाज और तीसरा बेहतरीन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज। एक तरफ जहां राहुल के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स अपने टीम के दरवाजे खोल रही है तो वहीं हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

शानदार रहा था आईपीएल 2025

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए केएल राहुल ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। केएल ने दिल्ली के लिए खेली 13 पारियों में 53.90 की दमदार औसत के साथ 539 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतकीय पारियां शामिल थीं। वहीं, केएल ने यह सभी रन 149.72 के प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से बनाए थे।

खास बात यह है कि इस सीजन से पहले केएल के स्ट्राइक रेट पर लगातार सवाल उठते रहे हैं, लेकिन अब केएल ने अपने इस धमाकेदार प्रदर्शन से उन सभी आलचोकों को करारा जवाब दिया है। बता दें कि, 2018 के संस्करण के बाद ये केएल का दूसरा सबसे बढ़िया स्ट्राइक रेट सीजन रहा है।

शाहरुख खान ने खोज निकाला गौतम गंभीर का परफेक्ट रिप्लेसमेंट, अब इस वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान को बनाएंगे KKR का नया हेड कोच

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर