चोटिल होकर दर्द से कराहते हुए मैदान में गिरे केएल राहुल, तो रोहित शर्मा की छूट गई हंसी, वायरल हुआ VIDEO

Published - 30 Oct 2022, 12:54 PM

KL Rahul

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी फ्लॉप नजर आए। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले से ही उनका बल्ला शांत नजर आ रहा है। वह टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। रविवार यानी 30 अक्टूबर को भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना तीसरा मुकाबला खेल रहा है।

इस मुकाबले में टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। वहीं इस मुकाबले में केएल गंभीर चोट का शिकार होने से बच गए, लेकिन उनकी वजह से मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा। आइए विस्तार में जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा.....

KL Rahul अफ्रीकी टीम के इस गेंदबाजी की गेंद से हुए इंजर्ड

KL Rahul

टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज छोटी-छोटी पारी खेलकर आउट हो गए। वहीं सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इस मुकाबले में गंभीर चोट का शिकार होने से बच गए।

दरअसल, भारतीय टीम की पारी का तीसरा ओवर वेन पार्नेल लेकर आए। उन्होंने ओवर की गेंद राहुल (KL Rahul) को डाली और गेंद बल्लेबाज के प्राइवेट पार्ट पर जाकर लगी। जिसके बाद मैदान पर फिजियों को बुलाया गया। इसी वजह से मुकाबले को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा। हालांकि अच्छी बात यह रही कि उन्हें ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी।

https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1586679506609508352?s=20

KL Rahul अफ्रीका के खिलाफ आए फ्लॉप नजर

kl rahul

अगर मैच में केएल राहुल के प्रदर्शन की बात करें तो उनका बल्ला पूरी तरह से फ्लॉप नजर आया। उन्होंने टीम के लिए 14 गेंदों पर 9 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। उनके अलावा दूसरे सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा भी 15 रन ही बना सके। भारतीय टीम बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं रही।

शुरुआती दो मुकाबलों में टीम के लिए हीरो रहे विराट कोहली भी 12 रन जोड़े में सफल हुई। युवा बल्लेबाज दीपक हुड्डा बिना खाता खोले वापिस बेंच पर लौटे। वहीं हार्दिक पांड्या को टीम ने पांचवें विकेट के रूप में खोया, जो 2 रन बनाने में सफल हुए। महज 49 रन बनाकर आधी टीम पवेलियन लौट गई।

Tagged:

indian cricket team team india IND VS SA केएल राहुल
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर