VIDEO: पहली ही गेंद पर शमी ने KL Rahul के उड़ाए होश, फिर हार्दिक ने कुछ इस तरह भेजा बेस्ट फ्रेंड को पवेलियन
Published - 28 Mar 2022, 03:07 PM

KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। यह मुकाबले काफी रोमांचक रहे हैं। आज आईपीएल 2022 का चौथा मुकाबला आईपीएल की नई नवेली टीमों के बीच खेला जा रहा है। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीत लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इस मुकाबले में गेंदबाजों के दबदबा नजर आ रहा है क्योंकि जीटी के बोलर मोहम्मद शमी ने एलएसजी के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को अपना शिकार बनाया। इस मैच में टीम के कप्तान गोल्डन डक-आउट हुए हैं।
KL Rahul बनी Shami का शिकार
https://twitter.com/rishobpuant/status/1508445981355831298?s=20&t=IrSQODVdDM6qCHcMTR_CRA
सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस अपना आईपीएल डेब्यू मैच खेल रही है। यह मुकाबला काफी रोमांचक तरीके से शुरु हुआ है। इस मुकाबले में अभी तक गेंदबाजों का दबदबा नजर आ रहा है। मैच की शुरुआत में गुजरात की ओर से गेंदबाजी के लिए मोहम्मद शमी उतरे, तो उनके सामने केएल राहुल थे।
जहां, शमी ने गुड लेंथ पर गेंद डाली, जिसे राहुल ने सीधे बल्ले से खेलने की कोशिश की। लेकिन गेंद ने पढ़ने के बाद कांटा बदल लिया और उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर मैथ्यू वेड के ग्लव्स में गई। इसके बाद वेड और शमी ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने नॉटआउट करार दिया। जिसके बाद हार्दिक पांड्या ने रिव्यू लिया और रिप्ले में साफ हुआ कि गेंद राहुल के बल्ले पर लगकर गई है, जिसके बाद अंपायर को फैसला बदलना पड़ा।
29 रन पर ही LSG ने गवाई 4 विकेट
IPL (IPL 2022) में पहली बार आज लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना गुजरात टाइटंस से हो रहा है। यह दोनों टीमें ही इंडियन प्रीमियर लीग की नई नवेली टीम है। सभी की नजर इनके प्रदर्शन पर रिकी हुई है। आईपीएल 2022 का चौथा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में अभी तक हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन बहुत शानदार नजर आ रहा है।
जीटी गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लखनऊ के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया है। वहीं केएल राहुल (KL Rahul) की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बहुत ही बेकार रही है। टीम ने अपने कप्तान को पहले विकेट के रूप में खोया है। न्यूज लिखे जाने तक लखनऊ का स्कोर 34/4 है।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर