KL Rahul Gill Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलया के खिलाफ अपनी क्लास दिखाई है. बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले दो मैचों में बाहर बैठे के बाद इंदौर टेस्ट में केएल राहुल की जगह गिल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी.
हालांकि गिल इस मुकाबले में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. लेकिन उन्होने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर शतकीय पारी खेल दी है. जिसके बाद केएल राहुल की जगह खतरे में पड़ती हुई नजर आ रही है. वहीं सोशल मीडिया एक वीडियो तेजी से वायरल हो है जिसमें केएल और ईशान गिल (KL Rahul Gill Video) के शतक के दौरान डग आउट में काफी निराश नजर आए.
KL Rahul Gill Video: शुभमन गिल के शतक पर लटका केएल-ईशान का मुंह
टीमं इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) 2023 में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में अपनी कलास दिखाते हुए तीसरे शानदार सेंचुरी जड़ी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले शुभमन गिल ने 194 गेंदों पर अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया.
गिल के शतक के बाद केएल राहुल (KL Rahul Gill Video) के साथ ही ईशान किशन का भी रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों डगआउट में साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. यह नजारा उस समय का जब गिल अपनी सेंचुरी पूरी करने के बाद सेलिब्रेशन कर रहे थे. तभी कैमरा मैन ने राहुल-ईशान किशन पर फोकस किया. इस दौरान दोनों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई थी। इसका अंदाजा आप हमारी इस खबर में साझा की गई वीडियो को देखकर लगा सकते हैं.
KL Rahul Gill Video: जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं शुभमन गिल
इस साल शुभमन गिल (Shubman Gill) का यह इंटरनेशनल क्रिकेट में 5वां शतक है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप रहे केएल राहुल (KL Rahul) की जगह गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए दोनों हाथों से महफिल लूट ली है. उनकी इस पारी के बाद हर कोई शुभमन की तारीफ कर रहा है. केएल की जगह खेलने वाले गिल कप्तान की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरे हैं.
बता दें कि गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक भी लगाया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ ही इसी मैदान पर टी20 मुकाबले में भी उनके बल्ले से शतकीय पारी निकली थी. इस साल वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. इस मैच से पहले 14 मैच की 15 पारियों में गिल के बल्ले से 886 रन निकले थे.
यहां देखें पूरा वीडियो...
https://twitter.com/javedan00643948/status/1634481297774215170