IPL 2024 से पहले केएल राहुल ने LSG को दे दिया बड़ा झटका, किया ऐसा फैसला, सदमे में करोड़ों फैंस

author-image
Nishant Kumar
New Update
KL Rahul, LSG, IPL 2024, Team India

KL Rahul: आगामी आईपीएल सीज़न अगले मार्च के अंत में शुरू होने की संभावना है. इस सीजन से पहले 19 दिसंबर को दुबई में 300 से ज्यादा खिलाड़ियों की नीलामी होने जा रही है. इस नीलामी से पहले टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर केएल राहुल ने बड़ा कदम उठाया है. एलएसजी के कप्तान ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन को लेकर कुछ ऐसा फैसला कर लिया है, जिसके बारे में जानकर करोड़ों फैंस को झटका लग सकता है. आइए जानते हैं क्या पूरा मामला...

KL Rahul को लेकर आई बड़ी अपडेट

publive-image

मालूम हो कि विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में ओपनर के तौर पर शुरुआत की थी. इसके बाद वह फिर वनडे में 5वें नंबर पर भारत की पहली पसंद बन गये. इसके बाद वनडे में उनकी नंबर 5 पर जगह पक्की हो गई. वनडे की तरह अब इस खिलाड़ी ने सभी फॉर्मेट में मध्यक्रम में हाथ आजमाने की पेशकश की है.

आपको बता दें कि टीम इंडिया के पास सभी फॉर्मेट में ओपनर बल्लेबाजों के ढेरों विकल्प मौजूद हैं. इस कारण से, राहुल के लिए सभी प्रारूपों में एक खिलाड़ी के रूप में खेलने का एकमात्र तरीका मध्य क्रम में खेलना होगा .

आईपीएल 2024 के आगाज से पहले केएल राहुल ने फ्रेंचाइजी को दिया झटका!

IPL 2024

जहां तक आईपीएल का सवाल है. केएल राहुल (KL Rahul)ने आईपीएल में मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में शुरुआत की और जल्द ही 2024 सीज़न में इस भूमिका में वापसी कर सकते हैं. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) के कप्तान पहले ही मध्य क्रम में बल्लेबाजी को लेकर प्रबंधन से बातचीत कर चुके हैं. बता दें कि एलएसजी के पास कई ओपनर बल्लेबाज हैं, जिनमें काइल मेयर्स, क्विंटन डी कॉक और हाल ही में ट्रेड किए गए देवदत्त पडिक्कल शामिल है.

राहुल ने भारतीय टीम प्रबंधन से की बात

भारतीय टीम में भी केएल राहुल (KL Rahul) की नजर सभी फॉर्मेट में मध्यक्रम में जगह बनाने पर है. इसी रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि उन्होंने इस बारे में कप्तान रोहित, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से चर्चा की है. एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर यह जानकारी दी. सूत्र ने कहा, "वह खुद को सभी प्रारूपों में मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में विकसित करना और वहां खुद को स्थापित करना चाहते हैं."

केएल राहुल कप्तानी की भूमिका में आएंगे नजर

गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज चल रही है. टी20 सीरीज खत्म होने के बाद रविवार 17 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है. इस दौरान कई सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान नियुक्त किया गया है. इसके लिए वह मुंबई में ट्रेनिंग ले रहे हैं.

इसके बाद वह आगामी टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा हैं. राहुल को आगामी दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है. इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया अपनी बैटिंग लाइन-अप में बदलाव कर सकती है. गिल को नंबर 3 पर, जयसवाल और रोहित को शीर्ष पर, श्रेयस अय्यर और राहुल को विराट कोहली के साथ मध्य क्रम में रखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें : 23 चौके-20 छक्के, आन्द्रे रसल के तूफान के आगे अंग्रेजों ने टेके घुटने, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेटों से चटाई धूल

team india kl rahul LSG IPL 2024 IPL 2024 Auction