VIDEO: KL Rahul को कैच छोड़ता देख गुस्सा नहीं छिपा पाए गंभीर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रिएक्शन
Published - 26 May 2022, 07:00 AM

KL Rahul: लखनऊ सुपर जाइंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 के रोचक एलिमिनेटर मैच में महज़ 14 रनों से मात दी है. आरसीबी ने रजत पाटीदार की शतकीय पारी के बदौलत एलएसजी को 208 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था. जिसका पीछे करते-करते लखनऊ निर्धारित 20 ओवर में 193 रन ही बना पाई.
हालांकि टीम को उनकी खराब फील्डिंग ने भी काफी ज़्यादा निराश किया है. कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने ही इस मैच में 2 कैच छोड़े हैं. ऐसे में जब दिनेश कार्तिक का कैच केएल ने छोड़ा तो वह टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर से सहा नहीं गया.
KL Rahul के कैच छोड़ने पर गौतम हुए निराश
https://twitter.com/KuchNahiUkhada/status/1529562729627131904
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी का 15वां ओवर लखनऊ की ओर से लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ मोहसिन खान डाल रहे थे. वहीं इसी ओवर में मात्र 2 रन के स्कोर पर कार्तिक 30 यार्ड सर्कल के ऊपर से शॉट खेलना चाहते थे. लेकिन वह गेंद को सही से टाइम नहीं कर पाए और गेंद वहीं 30 यार्ड सर्कल के दायरे में ही खड़ी हो गई.
ऐसे में राहुल (KL Rahul) अच्छा ग्राउंड कवर करते हुए मिड ऑफ से भागते हुए गेंद को लपकने के लिए जाते हैं, वह अच्छी डाइव भी मारते हैं और गेंद उनके हाथ में भी आ जाती है. लेकिन अंत में जब वह डाइव मारकर ज़मीन पर गिरते हैं तो गेंद उनके हाथ से छिटक जाती है.
इस पूरी घटना से लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर काफी ज़्यादा निराश नज़र आते हैं. शुरुआत में उन्हें लगता है कि राहुल ने डीके का एक शानदार कैच पकड़ा है, जिसके चलते वह खुशी और जोश में तालियां बजाने लगते हैं लेकिन वह जब देखते हैं कि गेंद राहुल के हाथ से छूट गई वह अपना माथा पकड़ लेते हैं और काफी ज़्यादा निराश नज़र आते हैं.
डीके का कैच छोड़ना पड़ा महंगा
आपको बता दें कि जब केएल राहुल (KL Rahul) ने मोहसिन खान की गेंद पर दिनेश कार्तिक का कैच छोड़ा था वह उस समय 6 गेंदों का सामना कर महज़ 2 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे. लेकिन जीवनदान मिलने के बाद कार्तिक ने एलिमिनेटर मैच में एक बार फिर अपनी फिनिशिंग स्किल्स दिखाई और 23 गेंदों पर नाबाद 37 रन की तूफानी पारी खेल टीम के लिए अच्छा फिनिश किया.
कार्तिक के बल्ले से इस दौरान 5 चौके और 1 शानदार छक्का देखने को भी मिला. अगर केएल कार्तिक का 2 रन के स्कोर पर ही कैच पकड़ लेते, तो टीम को शायद इतना बड़ा लक्ष्य ना मिलता. जिसके चलते मैच का नतीजा भी शायद कुछ और ही होता.
Tagged:
IPL 2022 Gautam Gambhir kl rahul Dinesh Karthik LSG vs RCB Eliminator IPL 2022 IPL 2022 Eliminator Match