New Update
IND vs SL: टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से टी20 सीरीज के जरिए होगी। फिर वनडे सीरीज आएगी, जो 2 अगस्त से खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा। इसके बाद दौरा खत्म हो जाएगा। श्रीलंका दौरा खत्म होने के साथ ही 2 भारतीय खिलाड़ियों का करियर भी खत्म हो जाएगा। कौन हैं ये दो खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
IND vs SL सीरीज के बाद ये 2 खिलाड़ी लेगा संन्यास
- आपको बता दें कि केएल राहुल को श्रीलंका के खिलाफ ( IND vs SL ) टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया है।
- राहुल ने आखिरी बार भारत के लिए 2022 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप में खेला था।
- इसके बाद से वे इस फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम में नहीं खेले हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुए टी20 विश्व कप के लिए भी उनका चयन नहीं हुआ था।
- इसका मतलब यह है कि चयनकर्ता टी20 प्रारूप में राहुल से आगे निकल गए हैं।
केएल राहुल टी20 से संन्यास लेंगे
- साथ ही, अब राहुल का टी20 प्रारूप में भारत के लिए खेलना मुश्किल है।
- ऐसे में उम्मीद है कि श्रीलंका दौरे( IND vs SL )के बाद राहुल जल्द ही टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर देंगे।
- रवींद्र जडेजा को लेकर भी संभावना है कि वह टी20 के बाद वनडे से भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
- जडेजा सिर्फ टेस्ट पर ही ध्यान दे सकते हैं। इसकी वजह चयनकर्ताओं द्वारा वनडे प्रारूप में युवा खिलाड़ियों को तरजीह देना है।
रवींद्र जडेजा वनडे को अलविदा कहेंगे
- गौरतलब है कि बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने श्रीलंका के खिलाफ ( IND vs SL ) वनडे सीरीज के लिए रवींद्र जडेजा को नहीं चुना है।
- उन्होंने यह मौका अक्षर पटेल को दिया है। हालांकि, जब चयनकर्ता अजीत अगरकर से जडेजा को न चुनने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जडेजा और अक्षर दोनों को एक साथ चुनने का कोई मतलब नहीं है।
- यानी उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वह अक्षर को अपनी पसंद मान रहे हैं, जिससे संकेत मिलते हैं कि जडेजा वनडे से संन्यास ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें : IND vs SL सीरीज से पहले ऋषभ पंत ने बल्ले से उगली आग, 42 चौके और 9 छक्को की बरसात कर ठोका तिहरा शतक