New Update
KL Rahul: केएल राहुल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। उनकी जगह संजू सैमसन और ऋषभ पंत को विकेटकीपर खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है, ऐसे में राहुल टी20 टूर्नामेंट में अपना जलवा नहीं बिखेर पाएंगे। लेकिन उनके दोस्त ने मेगा टूर्नामेंट में अपना कमाल दिखाया है। पाकिस्तान जैसी दिग्गज टीम के खिलाफ राहुल के जिगरी ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को मैच जिताया है। इसके साथ ही उन्होंने भारत और अमेरिका का नाम भी रोशन किया। आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी
KL Rahul के दोस्त का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन
- दरअसल, जिस खिलाड़ी को केएल राहुल (KL Rahul) का दोस्त कहा जा रहा है।
- वो कोई और नहीं बल्कि अमेरिका क्रिकेटर टीम के खिलाड़ी सौरभ नेत्रवलकर हैं।
- मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 11वां मुकाबला अमेरिका और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान की टीम अमेरिका के उलटफेर का शिकार हो गई।
- मेजबान ने सुपर ओवर में पाक टीम को हरा दिया। बाबर आजम की टीम के खिलाफ अमेरिकी टीम के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा।
- लेकिन सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी करने वाले सौरभ नेत्रवलकर का प्रदर्शन सबसे कीमती रहा.
सौरभ नेत्रवलकर ने शानदार गेंदबाजी की
- उनके द्वारा की गई सुपर ओवर की गेंदबाजी मेजबान के लिए अहम रही. उन्होंने सुपर ओवर में 18 रन बचाए ।
- आपको बता दें कि सौरभ नेत्रवलकर ने भारत के लिए 19 मैच खेले हैं । उन्होंने 2010 में भारत के लिए क्रिकेट खेला था ।
- लेकिन फाइनल मैच में वे पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीत नहीं दिला पाए थे । उस दौरान सौरभ के साथ भारतीय टीम में केएल राहुल (KL Rahul), संदीप शर्मा, हर्षल पटेल जैसे टीम इंडिया के गेंदबाज थे ।
- लेकिन कुछ समय बाद सौरभ ने क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए भारत छोड़ दिया ।
- वे 2015 में अमेरिका में बस गए । उन्होंने 2018 में अमेरिका क्रिकेट के लिए डेब्यू किया । लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद उनके नाम की चर्चा हो रही है ।
सौरभ ने इस तरह पाकिस्तान को धूल चटाई
- अगर पाकिस्तान के खिलाफ सुपर ओवर में सौरभ नेत्रवलकर की गेंदबाजी की बात करें तो सुपर ओवर में 19 रन चाहिए थे।
- अमेरिकी फैंस की उम्मीदें सौरभ नेत्रवलकर पर टिकी थीं. इस गेंदबाज ने फैंस को निराश नहीं किया।
- सौरभ नेत्रवलकर की गेंदों पर पाकिस्तानी बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरस गए। सौरभ नेत्रवलकर के सुपर ओवर में पाकिस्तान के बल्लेबाज सिर्फ 13 रन बना सके।
- इस तरह बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें : IND vs IRE मैच से पहले हुआ नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, अब इन 48 खिलाड़ियों को बोर्ड देगा सैलरी