New Update
KL Rahul: मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप 2024 रोहित शर्मा और विराट कोहली का आखिरी टी20 टूर्नामेंट हो सकता है। ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जरूर जीतना चाहेंगे। लेकिन ख़िताब जीतना मुश्किल नजर आ रहा है। साथ ही ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर टूटता हुआ दिखाई दे रहा। भारत का यह सपना टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल का दोस्त चकनाचूर कर सकता है। आइए आपको बताते हैं कौन है यह खिलाड़ी
KL Rahul का दोस्त बनेगा भारत का दुश्मन
- मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 11वां मुकाबला पाकिस्तान और अमेरिका के बीच खेला गया, जिसमें अमेरिका ने उलटफेर करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की।
- मेजबान टीम ने सुपर ओवर में बाबर की टीम को 5 रन से हराया। अमेरिका की जीत में सभी खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया।
- लेकिन सुपर ओवर में गेंदबाजी करने आए भारतीय मूल के सौरभ नेत्रवलकर का योगदान सबसे अहम रहा। उन्होंने शानदार गेंदबाजी कर अमेरिका की जीत में अहम भूमिका निभाई।
- सौरभ ने सुपर ओवर में 18 रन का बचाव करते हुए एक विकेट भी लिया। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत अमेरिका जैसी एसोसिएट टीम पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम पर जीत दर्ज करने में सफल रही।
- अमेरिका के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले सौरभ भारत के अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) के साथ जुड़े हुए हैं।
सौरभ नेत्रवलकर टीम इंडिया के लिए मैच खेल चुके
- आपको बता दें कि सौरभ नेत्रवलकर भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं, जिनका जन्म मुंबई में हुआ है।
- उन्होंने मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेला है। इसके अलावा वे भारत के लिए अंडर 19 विश्व कप भी खेल चुके हैं।
- वे 2010 की अंडर 19 टीम का हिस्सा थे। उस टूर्नामेंट में भारत क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान से हार गया था।
- सौरभ के साथ केएल राहुल (KL Rahul) , मयंक अग्रवाल, संदीप शर्मा और हर्षल पटेल भी 2010 की भारतीय टीम में थे।
- हालांकि अपने देश में मौके न मिलते देख सौरभ ने भारत छोड़ दिया और अमेरिकी क्रिकेट का रुख कर लिया।
सौरभ नेत्रवलकर का प्रदर्शन शानदार रहा
- सौरभ ने अमेरिकी टीम की कप्तानी भी की है। लेकिन 2021 में उन्होंने कप्तानी छोड़ दी और मोनाक पटेल को कप्तान बनाया गया।
- अगर सौरभ के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने काफी अच्छा खेला। उन्होंने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
- खास तौर पर पाकिस्तान के खिलाफ उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा। उन्होंने अपने ओवर में 2 अहम विकेट लिए।
- इसके अलावा उन्होंने सुपर ओवर में 1 विकेट लिया। ऐसे में भारत को इस खिलाड़ी को कम नहीं आंकना चाहिए ।
ये भी पढ़ें : 1 गुजराती पूरे पाकिस्तान पर भारी, जानिए USA के कप्तान मोनांक पटेल की कहानी, जिसने बाबर आजम को दिखाया आईना