भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) धुंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में अपनी बल्लेबाजी से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. लोकेश राहुल एक बार फिर सेमीफाइनल में इंग्लैड के खिलाफ बल्ले के साथ निराश किया है. वो इस मैच में 5 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने. जब-जब बड़े मैचों में राहुल से बड़ी पारी की उम्मीद की जाती है तो वह चौक कर जाते हैं. इस पूरे टर्नामेंट इ राहुल ने बड़ी टीमों के सामने सरेंडर कर दिया ऐसा हम नहीं इनके आकड़े बोलते हैं.
KL Rahul सेमीफाइनल में हुए फ्लॉप साबित
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) टी20 विश्व कप में बड़ी टीमों के खिलाफ फ्लॉप साबित हुए. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में राहुल थोड़ा फंसे हुए से नजर आए. उनको शुरूआत में विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन उनका खेल इसके बिल्कुल विपरीत देखने को मिला है. वो इस अहम मुकाबले में 100 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 5 गेंदों में सिर्फ 5 रन ही बना पाए. और टीम इंडिया मझदार में छोड़कर चले गए.
सुपर-12 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी नहीं चला बल्ला
टी20 विश्व कप में सुपर-12 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अहम मुकाबला पर्थ में खेला गया था. लेकिनइस मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) से बड़ी पारी की उम्मीद थी. इस मैच में भी राहुल बड़े डरे-डरे से नजर आए थे. उनकी बल्लेबाजी में वो धार नजर नहीं आई. जिसके लिए केएल राहुल जाने जाते हैं और वहीं जिसका डर था. हर बार कि तरह राहुल 64.29 की खराब औसत से 14 गेंदों में सिर्फ 9 रन ही बनाकर चलते बने.
पाकिस्तान खिलाफ के खिलाफ भी निकली हवा
टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की शुरूआत की थी, लेकिन रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत करने आए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) पहले ही मैच में फ्लॉप साबित हुए. इस मैच में 50 की खराब औसत से बल्लेबाजी करते हुए 8 गेंदों में सिर्फ 4 रन ही बना पाए.
नीदरलैंड जैसी टीम के खिलाफ नहीं बना पाए रन
भारतीय टीम लगातार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) बार-बार बैक इस वजह से कर रही है कि ताकि वो अपनी फॉर्म में वापस लौट आए, लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है. राहुल प्वॉर प्ले में ही अपनी विकेट गंवाते हुए आउट हो जाते हैं. जिसके बाद आने वाले बल्लेबाजों पर प्रेशर बढ़ जाता है, लोकेश राहुल का बल्ला बड़ी के खिलाफ तो चल ही नहीं रहा है. जबकि नीदरलैंड जैसी टीम के खिलाफ भी यह खिलाड़ी रन नहीं बना पा रहा है. नीदरलैंड 75 की खराब औसत से बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंदों में सिर्फ 9 रन ही बना पाए.