KL Rahul के बल्ले में लगा जंग, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ ही निकला दम, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले कटाई नाक

KL Rahul: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहली पारी में फेल होने के बाद राहुल ने चयकर्ताओं की परेशानी बढ़ा दी है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
KL Rahul

KL Rahul: भारतीय टीम (Team India) 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगी। भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रवाना होने से पहले ही टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को ऑस्ट्रेलिया भेज दिया गया था। ताकि वह इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरे अनिधिकृत मैच में भाग ले सकें और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता कर सके। लेकिन ऑस्ट्रेलिया जाते ही राहुल की बल्लेबाजी की एक बार फिर पोल खोल गई है। इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच गुरुवार को दूसरे अनिधकृत टेस्ट मैच में केएल राहुल फ्लॉप हो गए।

यह भी पढ़ेंः रणजी ट्रॉफी में Shreyas Iyer की मैराथन पारी, 18 चौके-4 छक्के, गेंदबाजों का बनाया भूत, 150 के पार स्कोर

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ फेल हुए KL Rahul

KL Rahukl

इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा अनधिकृत टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की जगह अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला था। हालांकि वह चार रन बनाकर आउट हुए। वह महज 4 ही गेंदों का सामना कर पाए और तेज गेंदबाज स्कॉट बौलंड को अपना विकेट थमा बैठे। उनके जोड़ीदार अभिमन्यु ईश्वर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। माइकल नीसर ने अभिमन्यु ईश्वर को शून्य के स्कोर पर चलता किया।

Border-Gavaskar Trophy में थी ओपनिंग करने की चर्चा

kl rahul

केएल राहुल (KL Rahul) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हिस्सा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पांच टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। हालांकि राहुल को पहले ही ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भेज दिया गया था। कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें टीम से पहले भेजने का कारण बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग कराना था। रिपोर्ट्स की माने तो रोहित शर्मा पहले टेस्ट के लिए टीम से बाहर रह सकते हैं। लेकिन पहली बारी में फ्लॉप होने बाद केएल राहुल ने चयनकर्ताओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

161 रनों पर सिमटी इंडिया ए

India a

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अनिधकृत टेस्ट मैच में टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 161 रनों पर सिमट गई। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने सबसे ज्यादा 186 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली। उनके अलावा तीन ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ां छू पाए। जबकि तीन बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया ए की तरफ से सबसे ज्यादा स्कॉट बौलंड ने 6 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ेंः Border Gavaskar Trophy के पहले टेस्ट की प्लेइंग-XI आई सामने, रोहित-सरफराज समेत ये 4 दिग्गज बाहर, 2 करेंगे डेब्यू

 

team india kl rahul ind vs aus IND A vs AUS A border gavaskar trohpy 2024-25