जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं जा रहे हैं KL Rahul, पोस्ट शेयर कर खुद दी अपनी हेल्थ अपडेट
Published - 31 Jul 2022, 05:28 AM

Table of Contents
KL Rahul: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 18 अगस्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी हैं। सीरीज एक लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 30 जुलाई को टीम इंडिया का ऐलान किया है। वहीं, भारत के जिम्बाब्वे दौरे के लिए घोषित 15 सदस्यीय भारतीय टीम में, स्टार सलामी बल्लेबाज KL Rahul टीम के स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। फिटनेस और हेल्थ के चलते उन्हें इस दौरे से दूर रखा गया है। जिसके बाद अब सलामी बल्लेबाज ने अपनी फिटनेस को लेकर एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।
KL Rahul ने अपनी फिटनेस को लेकर दिया अपडेट
केएल राहुल (KL Rahul) अपनी हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए हैं। जून में बल्लेबाज की हर्निया की सर्जरी हुई थी, जबकि वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने से पहले वह कोविड की चपेट में आ गए थे।
⏳💙🇮🇳🙏🏽 pic.twitter.com/2ULENT5Puk
— K L Rahul (@klrahul) July 30, 2022
उनका यूं बार-बार टीम से बाहर निकलना उनके टी 20 विश्व कप के अवसरों को खतरे में डाल सकता है। इसी बीच केएल ने अपनी फिटनेस को लेकर एक अपडेट दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि,
"नमस्कार दोस्तों, मैं अपने स्वास्थ्य और फिटनेस के बारे में कुछ बातें स्पष्ट करना चाहता था। जून में मेरी सर्जरी सफल रही, और टीम के वेस्टइंडीज दौरे के लिए राष्ट्रीय सेवा पर लौटने की उम्मीद के साथ ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। दुर्भाग्य से जैसा कि मैं पूरी तरह से फिट होने के करीब था, मैं कोविड की चपेट में आया।"
KL Rahul कर सकते हैं एशिया कप में वापसी
यूएई में एशिया कप के लिए वापसी की उम्मीद जताते हुए सलामी बल्लेबाज ने आगे लिखा,
"यह स्वाभाविक रूप से चीजों को कुछ हफ़्ते पीछे धकेल देता है। लेकिन मेरा लक्ष्य है कि मैं जल्द से जल्द ठीक हो जाऊं और जितनी जल्दी हो सके चयन के लिए उपलब्ध हो जाऊं। राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करना सर्वोच्च सम्मान है और मैं वहां वापस नीले रंग में आने का इंतज़ार नहीं कर सकता।"
जिम्बाब्वे सीरीज के लिए राहुल को मिल मेडन कॉल
जिम्बाब्वे सीरीज में राहुल त्रिपाठी को जगह दी गई। टीम इंडिया के स्क्वाड में ये पहली बार हुआ जब इस बल्लेबाज का चयन वनडे टीम में हुआ। हालांकि, त्रिपाठी आयरलैंड के खिलाफ टी20 टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं। लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। ऐसे में सबकी निगाहें इसी पर टिकी होगी कि राहुल को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है या नहीं! इनके अलावा वाशिंगटन सुंदर और दीपक चाहर की भी टीम में वापसी हुई।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर