फिटनेस की समस्या से जूझ रहे केएल राहुल (KL Rahul) ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. जिन्हें आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का कप्तान बनाया गया है. लखनऊ ने आईपीएल की नीलामी से पहले ड्राफ्ट के जरिए 17 करोड़ रुपये की कीमत में अपने नाम किया था और टीम की कमान सौंपी है. हालांकि अब लखनऊ फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है कि उनके कप्तान ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है।
अब लखनऊ के साथ जुड़ सकेंगे KL Rahul
आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) अब टीम के साथ जुड़ सकेंगे. उनकी फिटनेस को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे, क्योंकि केएल राहुल केएल राहुल हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे से भारतीय टीम से जुड़े थे. लेकिन इसी मैच में फील्डिंग के दौरान उनकी हैमस्ट्रिंग की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. जिसके लिए उन्हें तीसरे वनडे और टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा. अब वह श्रीलंका के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा नहीं हैं, मगर अब वो फिटनेस टेस्ट पास करने बाद आईपीएल की तैयारियों में जुट जाएंगे.
आईपीएल के 15वें सीजन से पहले सभी टीमें मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है. अब लखनऊ कप्तान केएल राहुल भी मैदान पर अभ्यास करते हुए नजर आएंगे.बाता दें लखनऊ का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ 28 मार्च को खेलना है. जिसके लिए टीम के कप्तान अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे. पिछले साल केएल राहुल के बल्ले से शानदार पारियां देखने को मिली थीं. इस बार राहुल के कंधों पर नई टीम की बड़ी जिम्मेदारी होगी.
यो-यो टेस्ट पास करना होता है बेहद जरूरी
क्रिकेट में खिलाड़ियों की फिटनेस जांचने के लिए यो-यो टेस्ट (Yo-Yo test) पास किया जाता है. जिसके आधार पर देखा जाता है कि खिलाड़ी फिट है या नहीं. यह एक सॉफ्टवेयर आधारित टेस्ट है. जो तकनीक की मदद से किया जाता है. भारत में यो-यो टेस्ट नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरू में लिया जाता है. इस प्रक्रिया से हर एक खिलाड़ी को गुजरना होता है.
फिटनेस की कमी का सीधा असर खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर दिखता है. इसमें पास होने पर ही टीम में एंट्री मिलती है. जैसा की आज लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने इस टेस्ट को पास किया अब वो आईपील के 15वें सीजन में सीधे टीम के साथ जुड़ जाएंगे.