KL Rahul: टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी हो चुकी है. उनके टीम में शामिल होने के बाद भारतीय टीम काफी संतुलित नजर आ रही है. केएल राहुल मीडिल ऑर्डर में टीम के लिए मैच जीताऊ पारियां खेल रहे हैं. उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी. विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 97 रन बनाए थे. मगर आंध्र प्रदेश की ओर से खेलने वाले युवा खिलाड़ी ने उनकी जगह लेने का दावा ठोक किया है. जिसके बाद उनके टीम में बने रहने का खतरा मंडराने लगा है.
KL Rahul के लिए यह खिलाड़ी बना खतरा
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2024 में चोटिल हो गए थे. ऑपरेशन के बाद उन्हें करीब 6 महीनें मैदान से बाहर रहना पड़ा था. लोकेश राहुल ने वापसी के लिए NCA में दिन रात एक कर दिए थे. उनकी मेहनत रंग भी लाई. उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक के साथ धामकेदार वापसी की. विश्व कप मे भी उनका धमान मचा रहा है. मगर इन दिनों भारत में सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है. जिसमें 26 साल के युवा बल्लेबाज उनके लिए खतरा बन सकते हैं, हम यहा बात कर रहे हैं.
रिकी भुई (Ricky Bhui) की जो मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. लेकिन घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश की ओर से खेलते हैं. इस खलाड़ी ने पंजाब के खिलाफ 17 अक्टूबर को धमाकेदार पारी खेली. रिकी भुई ताबड़तोड़ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में नाबाद 104 रनों की पारी खेली उनकी इस पारी में 6 चौके और 9 छक्के देखने को मिले. उनकी इस पारी के बाद जमकर तारीफ की जा रही है
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार हैं आंकड़े
रिकी भुई (Ricky Bhui) दाएं हाथ के बल्लेबाज है. जिनका घरेलू क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. FC करियर की बात करें रिकी ने 63 मैच खेले हैं. जिनकी 101 पारियों में 3908 रन बनाए हैं. इस दौरान 14 शतक और 15 अर्धशतक भी लगाए. लिस्ट ए में 3 और टी20 में भी 2 शतक जमां चुके हैं. इस बेहतरीन प्रर्दशन के दम पर रिकी भुई का कभी टीम इंडिया के लिए बुलावा आ सकता है.
यह भी पढ़े: भारतीय टीम ने टी20 में बनाया वनडे क्रिकेट जैसा विशाल स्कोर, ठोक डाले इतने रन, जानकर नहीं होगा यकीन