KL Rahul: टीम इंडिया विश्व कप में अपने सातों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में में प्रवेश कर चुकी है. इस आईसीसी टूर्नामेंट में सभी भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी ने मिडिल ऑर्डर में जान फूंक दी है. उन्होंने विश्व कप में कमाल की बैटिंग की है. वहीं दूसरी तरफ भारत में सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है. जिसमें एल राहुल (KL Rahul) के चेले ने पंजाब के खिलाफ 80 रनों की नाबाद मैच जीताऊ पारी.
KL Rahul के चेले ने सेमीफाइनल में मचाया कोहराम
केएल राहुल (KL Rahul) ने विश्व कप में भारत के लिए कई मैच जिताई पारिया खेली हैं. जिसकी वजह से टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से सेमीफाइल का रास्ता तय कर लिया. वहीं उनका चेला भी उनकी राह पर निकल पड़ा है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला शनिवार को मोहाली में दिल्ली और पंजाब (Delhi vs Punjab) के बीच खेला गया.
दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने 8 बॉल पहले ही चेज कर लिया. आयुष बडोनी (Ayush Badoni) ने नाबाद 57 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 7 चौके और 4 छक्के देखने को मिले. हालांकि बडोनी की यह पारी उनकी टीम के किसी काम नहीं आ सकीं. क्योंकि पंजाब ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया.
IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हैं बडोनी
आयुष बडोनी (Ayush Badon) आईपीएल में केएल राहुल (KL Rahul) की कैप्टेंसी में खेलते हैं. उन्होंने साल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स में डेब्यू किया था. केएल राहुल के नेतृत्व में इस खिलाड़ी को काफी कुछ सीखने को मिला. लोकेश राहुल ने उन्हें काफी मौके दिए. बता दें कि आयुष बडोनी ने पिछले साल 15 मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने 238 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 59 रनों की सर्वाश्रेष्ठ पारी भी खेली. इस युवा खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. जिन्हें जल्द टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: साउथ आफ्रीका के खिलाफ मैच से बाहर हुए केएल राहुल, रोहित शर्मा ने 25 साल के अपने पसंदीदा खिलाड़ी की कराई एंट्री