IND vs ENG: अर्धशतक से चूकने के बाद भी KL राहुल की हो रही तारीफ, थर्ड अंपायर पर भड़के फैंस

author-image
Shilpi Sharma
New Update
KL Rahul-Rohit Sharma

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत को केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अच्छी शुरूआत दिलाई. दोनों सलामी बल्लेबाज क्रीज पर पूरी तरह से सेट हो चुके थे. लेकिन, इस बीच जो रूट ने 34वां ओवर जेम्स एंडरसन को दिया और  लोकेश (47) को अपना शिकार किया. लेकिन, मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया था.

थर्ड अंपायर के फैसले पर भड़के फैंस

KL Rahul PC : SONY LIV

फैसला थर्ड अंपायर तक पहुंचा तो उन्होंने सलामी बल्लेबाज को आउट करार दिया. लेकिन, ओपनर बल्लेबाज थर्ड अंपायर के फैसले से संतुष्ट नजर नहीं आए. इस डिसिजन के बारे में वो मैदानी अंपायर से भी कहते हुए दिखाई दिए. इसके बाद वापस पवेलियन की तरफ लौट गए. जिसके बाद तो फैंस का गुस्सा थर्ड अंपायर पर ही फूट पड़ा. भले ही केएल राहुल (KL Rahul) अर्धशतक लगाने से चूक गए. लेकिन, उनकी पारी से फैंस काफी खुश हैं.

publive-image

हालांकि थर्ड अंपायर का डिसिजन जरूर यूजर्स को खटक रहा है. क्योंकि मैदान अंपायर ने भी पहले उन्हें नॉटआउट करार दिया थे. दूसरे दिन दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच शानदार अर्धशतकीय साझेदारी हुई. लेकिन, लंच से पहले भारत को एक महत्वपूर्ण झटका लगा. हालांकि इस समय क्रीज पर रोहित शर्मा (47) टिके हुए हैं और पुजारा (14) उनका साथ दे रहे हैं. भारच ने लंच होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन की लीड ले ली है.

KL Rahul और थर्ड अंपायर को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही ऐसी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/varunbhatkt/status/1434118445646303234?s=20

https://twitter.com/ThirumalWnp/status/1434118674386862086?s=20

https://twitter.com/KA_haal_Ba/status/1434119555144581122?s=20

रोहित शर्मा चेतेश्वर पुजारा केएल राहुल जेम्स एंडरसन भारत बनाम इंग्लैंड ओवल टेस्ट 2021