LSG vs MI: इंडियन क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जाइनट्स की कप्तानी करते हुए शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इस सीजन एक नई टीम के साथ उनके बल्ले से रन रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। 24 अप्रैल को लीग के 37वें मैच में केएल राहुल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस सीजन का अपना दूसरा शतक जड़ दिया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी उन्होंने महफ़िल लूट ली है। इसी बीच एक फैन ने राहुल के शतक के बाद उनकी गर्लफ्रेंड की कसम देते हुए मजेदार रिक्वेस्ट की है।
KL Rahul ने आईपीएल 2022 में जड़ा है दूसरा शतक
केएल राहुल (KL Rahul) लखनऊ सुपर जाइनट्स के साथ ही टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम की भी अहम कड़ी है। बतौर सलामी बल्लेबाज उन्होंने विश्व क्रिकेट में अपने स्टाइलिश अंदाज से सभी का दिल जीता है। आईपीएल में भी हर साल उनका जलवा हर साल बरकारार रहता है। इस साल उन्हें एक नई नवेली टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जिसके बाद राहुल (KL Rahul) के खेल में और निखारा आया है।
नतीजतन उन्होंने मुंबई के खिलाफ इस साल खेले गए दोनों मुकाबलों में शतक जड़ा है। ये टीम इंडिया के लिए भी राहत की खबर है क्योंकि इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप में केएल राहुल का फॉर्म में रहना बेहद जरूरी है। जिसके मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक फैन ने राहुल (KL Rahul) को उनकी गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री आथिया शेट्टी की कसम देकर फॉर्म में रहने को कहा है। यूजर ने लिखा,
"अथिया की कसम है तुम्हें @klrahul11 यदि आप इस फॉर्म को अगले आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं ले जाते हैं, जो हम खेलते हैं। हमें आपकी सबसे ज्यादा जरूरत है"
https://twitter.com/DV_260595/status/1518259437911166976?s=20&t=ZhJYw1DEfy3QT4bVOEf9zg
भारत को 8 साल से है ICC ट्रॉफी का इंतजार
भारतीय क्रिकेट टीम अमूमन द्विपक्षीय सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करती है और आईसीसी टूर्नामेंट के लीग फेस में भी अपना दबदबा बनाने में कामयाब होती है। लेकिन इसके बाद नॉकआउट स्टेज में टीम का प्रदर्शन बुरी तरह से गिर जाता है। इसका उदाहरण 2017 चैंपियन ट्रॉफी फाइनल, विश्वकप 2019 सेमी फाइनल है।
वहीं टी20 विश्वकप 2021 में टीम इंडिया की बुरी गर्त हुई थी। मसलन भारत ने साल 2013 चैंपियन ट्रॉफी के बाद कोई भी आईसीसी खिताब अपने नाम नहीं किया है। ऐसे में भारतीय फैंस के बीच इसको लेकर बेताबी चरम पर है और सबको उम्मीद अब टी20 विश्वकप 2022 पर टिकी है।