एशिया कप 2025 में केएल राहुल की एंट्री, ऋषभ पंत समेत इन विकेटकीपर्स बल्लेबाजों की करेंगे टीम इंडिया से छुट्टी
Published - 29 Jul 2025, 02:30 PM | Updated - 29 Jul 2025, 02:38 PM

Table of Contents
KL Rahul: एशिया कप 2025 की तारीखें सामने आ चुकी हैं। 9 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत की जाएगी, जबकि 28 सितंबर को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि, ये टूर्नामेंट भारत में नहीं बल्कि संयुक्त राज्य अमीरात में खेला जाएगा, जिसमें कुल 8 टीमें भाग ले रही हैँ। एक बार फिर भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा है।
वहीं, इस बार एशिया कप 2025 को टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है, जिसमें केएल राहुल (KL Rahul) को एंट्री मिल सकती है। जबकि ऋषभ पंत समेत कई विकेटकीपर्स की टीम इंडिया से छुट्टी की जा सकती है।
KL Rahul को मिला वापसी का मौका
भारतीय टीम के व्हाइट बॉल फॉर्मेट में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) काफी लंबे समय से टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद कई खिलाड़ियों पर गाज गिरी थी, जिसमें केएल राहुल (KL Rahul) का नाम भी शामिल था।
🚨 KL RAHUL IS BACK IN T20I 🚨
— Lordgod 🚩™ (@LordGod188) July 28, 2025
- Rahul is likely to comeback for the Indian T20I team for the Asia Cup after the terrific performance in International Cricket & IPL . (Gaurav Gupta from TOI) pic.twitter.com/jbcJxnlikr
करीब 3 साल तक टी 20 फॉर्मेट से बाहर रहने के बाद एक बार फिर केएल राहुल (KL Rahul) को टी20 टीम में वापसी का मौका मिल सकता है, जिसका मुख्य कारण उनका हालिया फॉर्म और आईपीएल 2025 में प्रदर्शन माना जा रहा है।
केएल ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करते हुए रनों की बारिश की थी, जिसके चलते एक बार फिर उनका टी20 में वापसी का संयोग बनता नजर आ रहा है।
IPL में लगाया रनों का अंबार
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में केएल राहुल (KL Rahul) को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था और उनका यह फैसला एक दम सही बैठा। केएल ने डीसी के लिए इस सीजन 13 पारियों में 53.90 की दमदार औसत और 149.72 के प्रभावशाली स्ट्राइक रेट के साथ कुल 539 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतकीय पारियां शामिल थीं।
केएल ने आईपीएल में अपने बल्ले के दम पर दिल्ली को कई मैचों में रोमांचक जीत दिलाई थी, जिसमें बेंगलुरु का हाई वोल्टेज मुकाबला भी शामिल था। अब भारतीय चयनकर्ता केएल को टी20 फॉर्मेट में एक और मौका दे सकते हैं।
इन खिलाड़ियों कट सकता है पत्ता
केएल राहुल (KL Rahul) की टी20 में वापसी के बाद एक नहीं बल्कि दो खिलाड़ी को टीम से पत्ता कट जाएगा। इस में सबसे पहला नाम भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान ऋषभ पंत का है, जिन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके बाद पंत की टी20 टीम से छुट्टी कर दी गई थी और आगे भी जारी रह सकती है।
दरअसल, पंत ने 2024 में 10 टी20 पारियां खेली थीं, जिसमें 27.75 की मामूली औसत और 131 के साधारण स्ट्राइक रेट की मदद से सिर्फ 222 रन बनाए थे, जिसके बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था। वहीं, आईपीएल में भी पंत संघर्ष करते दिखे। उन्होंने 13 पारियों में 24 की औसत के साथ 269 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था।
वहीं, पंत के अलावा संजू सैमसन को भी टीम इंडिया की टी20 टीम से बाहर किया जा सकता है, क्योंकि संजू इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में फ्लॉप रहे थे और आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन साधारण रहा था। जबकि केएल पारी की शुरुआत करने के साथ-साथ विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं।
KL Rahul के लिए 2025 रहा है शानदार
केएल राहुल के लिए साल 2025 उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ वर्ष माना जाता है, जिसमें वह लगातार रनों का अंबार लगा रहे हैं। केएल ने भारत के लिए साल 2025 में 8 वनडे की 7 पारियों में 48 की औसत के साथ 192 रन बनाए हैं।
इस दौरान केएल तीन बार नाबाद वापस लौटे हैं। वहीं, आईपीएल 2025 में उन्होंने 539 रन बनाए थे, जबकि टेस्ट में वह अब तक 5 मैचों की 10 पारियों में 52.80 की औसत के साथ 528 रन बना चुके हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल है। केएल के इंटरनेशनल और आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टीम में जगह मिल सकती है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर