KL Rahul: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है. सीरीज के पहले दो मैच में भारतीय टीम को 1 जीत और 1 हार मिली है. पहला मैच भारत ने 8 विकेट से जीता था जबकि दूसरा वनडे 8 विकेट गंवा दिया था. तीसरा मैच निर्णायक है और इस अहम मैच में केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया की प्लेइंग में बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने विराट कोहली के चेले को डेब्यू देने के लिए धोनी के मैच विनर खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया. किया है पूरा मामला आइये जानते हैं.
KL Rahul ने विराट के चेले के लिए इस खिलाड़ी के साथ की नाइंसाफी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने प्लेइंग XI में दो बड़े बदलाव किए. सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की जगह रजत पाटीदार और कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया. रजत पाटीदार का ये डेब्यू मैच रहा. बता दें कि पाटीदार और वाशिंगटन विराट कोहली (Virat Kohli) के पंसदीदा खिलाड़ी माने जाते हैं.
इस वजह से हुए ड्रॉप हुए गायकवाड़
केएल राहुल (KL Rahul) ने तीसरे और अहम वनडे मैच में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को खराब फॉर्म की वजह से ड्रॉप किया. ऋतुराज ने पहले वनडे में 5 जबकि दूसरे वनडे में सिर्फ 4 रन बनाए थे. यही वजह माना जा रहा है कि उन्हें आखिरी मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. हालांकि कमेंट्री बॉक्स में मौजूद पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर इस फैसले से काफी खफा भी दिखे. उन्होंने कहा कि सिर्फ 2 मैचों में खराब प्रदर्शन की वजह से किसी खिलाड़ी को प्लेइंग XI से ड्रॉप नहीं किया जाना चाहिए.
मौके का नहीं उठा सके फायदा
केएल राहुल (KL Rahul) ने ऋतुराज गायकवाड़ को ड्रॉप करते हुए रजत पाटीदार को मौका जरुर दिया लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा सके और सिर्फ 22 रन बना कर नांद्रे बर्गर की गेंद पर बोल्ड हो गए. हालांकि इस छोटी पारी के दौरान पाटीदार काफी सहज दिखे और 16 गेंदों की पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया. पाटीदार को आगे मौका मिलता है या नहीं ये देखना. भारत को साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के बाद इसी टीम के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 और फिर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
ये भी पढ़ें- SA vs IND: मैच शुरु होने से पहले टीम के लिए आई बुरी खबर, 1 या 2 नहीं इतने मैचों के लिए बैन हुआ ये खतरनाक खिलाड़ी