'अच्छे प्रदर्शन के बावजूद जब प्लेइंग-XI में नहीं मिला था मौका', KL Rahul ने बयां किया दर्द

author-image
Rahil Sayed
New Update
KL Rahul

KL Rahul: इंग्लैंड में साल 2019 में हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन लीग स्टेज में बहुत ज़बरदस्त रहा था. भारत सिर्फ मेज़बान टीम इंग्लैंड से एक मैच लीग स्टेज के दौरान हारा था. हालांकि इस दौरान भारतीय टीम में शिखर धवन और विजय शंकर जैसे खिलाड़ी चोट के चलते विश्वकप से बाहर भी हो गए थे. लेकिन फिर भी टीम इंडिया का हौसला नहीं टूटा. वर्ल्डकप के दौरान केएल राहुल (KL Rahul) का प्रदर्शन भी लाजवाब रहा था. लेकिन वर्ल्डकप के बाद उनको टीम से ड्रॉप कर दिया गया था, जो उनको काफी चुभा था.

KL Rahul को वर्ल्ड कप के बाद किया गया था ड्रॉप

KL Rahul

आपको बता दें कि भारतीय टीम मेनचेस्टर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले सेमीफाइनल में मात्र 18 रन से हारा था. उस हार ने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ा था. कहीं ना कहीं वो हार आज भी भारतीय टीम और उनके फैंस को चुभती है. पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप हो गया था. केएल राहुल (KL Rahul) भी उस मुकाबले में पारी का आगाज़ करते हुए महज़ 1 रन पर आउट हो गए थे.

हालांकि विश्व कप के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ दौरे पर गई थी, जहां केएल को पूरे वर्ल्ड कप में 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़ने के ज़रिए 361 रन बनाने के बाद भी प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली थी. जिससे केएल (KL Rahul) काफी परेशान थे. ऐसे में राहुल ने बताया कि कैसे क्रिस गेल ने उनकी इस स्थिति से निकलने में सहायता की.

क्रिस गेल ने बढ़ाया था हौसला

Chris Gayle-KL Rahul

भारतीय टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज़ केएल राहुल ने एक प्रोग्राम(कार्यक्रम) के दौरान कहा कि,

"मुझे याद है कि 2019 में विश्व कप खेला, इसके बाद हम सीरीज खेलने वेस्टइंडीज गए थे, विश्व कप में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन वेस्टइंडीज गए और मुझे बाहर कर दिया. मैंने क्रिस गेल (Chris Gayle) को मैसेज किया. उन्होंने कहा पूल में आओ, मैं शराब पी रहा हूं. यह क्रिस गेल का 300वां वनडे था. वह बहुत खुश थे उनके कुछ दोस्त भी थे. मैं पूल के पास गया वह आए और मेरे पास बैठ गए. क्रिस गेल ने मुझे पूछा तुम क्यों नहीं खेल रहे हो."

केएल (KL Rahul) ने आगे कहा कि,

"मैंने क्रिस गेल से कहा कि आपको पता है. मैं बहुत से निराश था. क्योंकि मैं विश्व कप में खेला और यहां नहीं खेल रहा हूं. क्रिस गेल ने मुझसे कहा, देखिए आप हमेशा कह सकते हैं कि आप 100 कारणों के चलते नहीं खेल रहे हैं, लेकिन यह आपके हाथ में है कि आप खेलते हैं या नहीं, यदि आपके लिए 70 का स्कोर प्रर्याप्त नहीं है तो 150 बनाएं, यदि आप 150 बना रहे हैं वो प्रर्याप्त नहीं है तो 200 बनाएं, इस तरह आपको चीजों को देखने की जरूरत है. आपके लिए आईपीएल के सीजन में 600 रन प्रर्याप्त नहीं हैं तो 800 बनाएं. जैसे आप विश्व कप में 50, 60 का स्कोर करते रहे, आपको इसे परिवर्तित करना चाहिए और 100-120 बनाना चाहिए फिर किसी की ताकत नहीं जो आपको खेलने से रोक सके."

indian cricket team kl rahul chris gayle ICC 2019 World cup