केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज में बेहद ही शानदार प्रदर्शन रहा। जीत के साथ इस सीरीज का शुरुआत करने वाली टीम इंडिया ने तीसरे मैच पर कब्जा कर सीरीज अपने नाम की। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को घर पर 2-1 से वनडे सीरीज में कड़ी शिकस्त दी। इसके बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने वो कारनामा कर दिखाया, जिसको सफल कप्तान एमएस धोनी भी नहीं कर सके। चलिए जानते हैं केएल राहुल के इस रिकॉर्ड के बारे में.....
KL Rahul ने रचा इतिहास
दरअसल, 21 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। केएल राहुल की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर इस मैच को अपने नाम किया और इतिहास रच डाला। इस मैच को जीतने के बाद भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
इसी के साथ केएल राहुल (KL Rahul) की पूर्व कप्तान विराट कोहली के क्लब में एंट्री हो गई। वह साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा विराट कोहली ने साल 2018 में किया था और वह इकलौते ऐसे कप्तान थे जिन्होंने प्रोटियाज़ टीम को उसी के घर में एकदिवसीय सीरीज में मात दी थी।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
KL Rahul ने एमएस धोनी को भी छोड़ा पीछे
गौरतलब है कि दुनिया के सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी भी भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज में जीत नहीं दिला पाए हैं। हालांकि, अब विराट कोहली के बाद केएल राहुल ने यह कमाल किया है। इसके अलावा केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका से एक साल बाद उस हार का बदला भी ले लिया जब पिछले साल केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में प्रोटियाज टीम ने भारतीय टीम को वनडे सीरीज में हराया था। साल 2021 में केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका में तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां