New Update
KL Rahul: केएल राहुल की अगुवाई में आईपीएल 2024 में भाग ले रही लखनऊ सुपर जायंट्स के प्रदर्शन अब तक औसतन रहा है. अब तक खेले गए 12 मैच में 6 मुकाबले में एलएसजी ने अपने नाम किया है, जबकि 6 मुकाबले में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा. एलएसजी को पिछले मुकाबले में हैदराबाद से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद टीम के मालिक संजय गोयंका ने उन्हें खरी खोटी सुनाई थी. हालांकि अब राहुल ने अचानक टीम का साथ छोड़ कर सभी को चौंका दिया है.
KL Rahul ने छोड़ा टीम का साथ
- 14 मई को एलएसजी अपना आगमी मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी. हालांकि टीम जब दिल्ली के लिए रवाना हो रही थी तब इस यात्रा में केएल राहुल एलएसजी के साथ नहीं थे. ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि वे सीधा दिल्ली में टीम के साथ जुड़ सकते हैं.
- ज़ाहिर है कि केएल राहुल (KL Rahul) और संजीव गोयंका की बात-चीत के बाद कई क्यास लगाए जा रहे थे. संजीव ने हैदराबाद से मिली हार के बाद राहुल पर कटाक्ष किया था और उन्हें बुरी तरह लताड़ लगाई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा चुका है कि राहुल आईपीएल 2025 में टीम का साथ छोड़ सकते हैं.
दिल्ली के खिलाफ अहम है मुकाबला
- फिलहाल लखनऊ 12 अंकों के साथ नंबर 7 पर प्वॉइंट्स टेबल पर मौजूद है. प्ले ऑफ की रेस में बने रहने के लिए उसे दिल्ली को हर हाल में हाराना होगा.
- हालांकि इसके बाद भी उसका प्लेऑफ में दाखिल होना तय नहीं है. एसआरएच के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एलएसजी को 10 विकेट से करारी शिकस्त उसे प्ले ऑफ से इतनी दूर ला चुकी है.
- राहुल की ओर से इस सीज़न औसतन कप्तानी देखनो को मिली है. लेकिन उन्होंने बतौर बल्लेबाज़ टीम के लिए अहम भूमिका निभाई है.
ऐसा रहा है KL Rahul का प्रदर्शन
- भले ही राहुल इस सीज़न अब तक कप्तानी के पैमाने पर खरे न उतरे हों. लेकिन इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने अपनी बल्लेबाज़ी से खासा प्रभावित किया है.
- उन्होंने अब तक खेले गए 12 मैच में 38.33 की औसत के साथ 460 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. वे इस सीज़न अब तक एलएसजी की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ी भी हैं.
ये भी पढ़ें: चेन्नई में बनने जा रहा है एमएस धोनी का मंदिर, जहां की जाएगी ‘थाला’ की पूजा, CSK के इस खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा