KL Rahul की वजह से खत्म हुआ इस धाकड़ खिलाड़ी का टेस्ट करियर, खेलता तो तोड़ डालता कई रिकॉर्ड्स

Published - 17 Feb 2022, 05:15 AM

Virat Kohli ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने से पहले इन 5 क्रिकेटरों का बना दिया करियर, आज के दौर में हैं बड़े...

KL Rahul की वजह से टीम इंडिया के एक धाकड़ बल्लेबाज को सिलेक्टरों ने नजरअंदाज किया हुआ है। इस खिलाड़ी ने भारत के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली है। इंडियन क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। लगभग 140 करोड़ की आबादी वाले भारत देश में लगभग हर दूसरा व्यक्ति टीम इंडिया में जगह पाने के सपने देखता है। ऐसे में टीम मे मौजूद खिलाड़ियों को भी हर समय बाहर बैठे खिलाड़ियों से तगड़ा कॉम्पिटिशन मिलता रहता है।

इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए खिलाड़ी की फॉर्म और फिटनेस का हर समय दुरुस्त होना जरूरी होता है। आज हम आपको एक ऐसे धाकड़ खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी हालिया फॉर्म और फिटनेस लाजवाब है। लेकिन के. एल राहुल (KL Rahul) की वजह से इस खिलाड़ी के लिए टेस्ट टीम के दरवाजे बंद हो चुके हैं।

KL Rahul की वजह से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

दरअसल, हम बात कर रहे हैं बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की। शिखर धवन को टीम इंडिया के लिए मैच विनर माना जाता है। आईसीसी टूर्नामेंट में तो इस बल्लेबाज के नाम की तूती बोलती है। वहीं सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन ने कई लाजवाब पारियां खेली है।

टेस्ट क्रिकेट में भी शिखर धवन का जलवा बरकरार था, लेकिन के. एल राहुल की एंट्री के बाद से शिखर धवन को टेस्ट टीम में मौका नहीं दिया जा रहा है। 35 वर्षीय शिखर धवन को भारतीय टीम के सेलेक्टर लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। जबकि अभी भी धवन अपने करियर की बेहतरीन फॉर्म में है।

2018 में खेला था आखिरी टेस्ट

शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था। बतौर सलामी बल्लेबाज टेस्ट टीम में लगातार के. एल राहुल (KL Rahul) और मयंक अग्रवाल को मौका दिया जा रहा है। लेकिन शिखर धवन के नाम के बारे में चर्चा तक नहीं की जाती है॥ लेकिन धवन के आंकड़े टेस्ट क्रिकेट में उनके जलवे की गवाही देते हैं। इस बल्लेबाज ने टेस्ट फॉर्मैट में 40 से अधिक औसत के साथ 2300 रन बनाए हैं। जिसमें शिखर के नाम 7 शानदार शतकीय पारियां भी है। इसके बावजूद टेस्ट टीम में शिखर धवन की जगह बनती नहीं दिखाई दे रही है।

KL Rahul है टीम इंडिया के उपकप्तान

KL Rahul

मौजूदा समय में के. एल राहुल (KL Rahul) को टीम इंडिया में उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी दी गई है। ऐसे में अब टेस्ट टीम में शिखर की वापसी होना नामुमकिन है। मौजूदा समय में शिखर धवन सिर्फ भारत की वनडे टीम का हिस्सा है। जनवरी में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3 मैचों में 2 अर्धशतकीय पारियां खेली थी। कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में इस दौरे पर के. एल राहुल ने वनडे सीरीज में कप्तानी की थी।