LIVE मैच में केएल राहुल के साथ हो गया MOYE-MOYE, कर दी ऐसी बेवकूफी अपनी टीम को दिया 440 बोल्ट का झटका

author-image
Nishant Kumar
New Update
LIVE मैच में KL Rahul के साथ हो गया MOYE-MOYE, कर दी ऐसी बेवकूफी अपनी टीम को दिया 440 बोल्ट का झटका

KL Rahul: आईपीएल 2024 के चौथे मैच में लखनऊ सुपर जॉइंट और राजस्थान रॉयल आमने-सामने थी. यह मैच जयपुर के के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. इस मैच के दौरान एलएसजी के कप्तान केएल राहुल ने एक बेहद बचकाना और बेवकूफी भरा फैसला लिया. उनका ये फैसला इतना ख़राब था कि उनकी टीम लखनऊ को इसकी कीमत चुकानी पड़ी. अपने खराब फैसले के बाद कैप्टन राहुल की आलोचना हो रही है. आइए जानते क्या है वो फैसला

KL Rahul की टीम की हुई पिटाई

  • दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला.
  • उन्होंने केएल राहुल (KL Rahul)की टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 82 रन बनाए.
  • इस दौरान राजस्थान की पारी का 17वां ओवर यश ठाकुर फेंकने आए. उन्होंने 17 ओवर की आखिरी गेंद वाइड फेंकी.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 POINTS TABLE: KKR की जीत ने बढ़ाई CSK की टेंशन, SRH की हार के बाद ये 4 टीमें कर रहीं प्लेऑफ में क्वालीफाई

नो बॉल पर मारा छक्का

  • जिस पर नॉन स्ट्राइकर पर खड़े ध्रुव जुरेल ने अंपायर से वाइड रिव्यू कि अपील की. रिव्यू सही निकला, इसलिए यश ठाकुर को आखिरी गेंद दोबारा फेंकनी पड़ी.
  • साथ ही वाइड गेंद के साथ ये गेंद नो बॉल भी निकली. इस नो बॉल का फायदा उठाते हुए शानदार बल्लेबाजी कर रहे संजू सैमसन ने तूफानी छक्का जड़ दिया.
  • इस कारण उन्हें अतिरिक्त रन मिले. मैच की घटना के बाद केएल राहुल (KL Rahul) के फैसले की आलोचना हो रही है.
  • वही यश ठाकुर कि गेंदबाजी कि बात करे तो उन्होंने बेहद ही खराब गेंदबाजी कि. यश ने 3 ओवर में बिना विकेट लेते हुए 43 रन खर्च किये.

संजू सैमसन ने 82 रन की पारी खेली

  • इसके अलावा अगर आरआर और एलएसजी के बीच मैच की बात करें तो राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रनों का लक्ष्य दिया.
  • 193 रन बनाने में कप्तान संजू सैमसन का बहुत बड़ा योगदान रहा.
  • उन्होंने केएल राहुल (KL Rahul)की कप्तानी वाली टीम के खिलाफ 82 रन की पारी खेली.
  • संजू ने 52 गेंदों में 157 के स्ट्राइक रेट से 6 छक्कों और तीन चौकों की मदद से नाबाद 82 रन बनाए.
  • गेंदबाजों की बात करें तो नवीन उल हक ने 2 और मोहसिन खान और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिया.

ये भी पढ़ें:IPL 2024 के बीच ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अचानक संन्यास लेकर चौंकाया, 25 साल के लंबे करियर को कहा अलविदा

kl rahul Sanju Samson LSG vs RR IPL 2024