KL राहुल को एशिया कप के स्क्वाड में नहीं देखना चाहता ये पाकिस्तानी दिग्गज, चौंकाने वाली है वजह

Published - 06 Aug 2022, 10:05 AM

Danish Kaneria on KL Rahul

KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल ने इस साल फरवरी 2022 के बाद से कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है. वह आईपीएल 2022 के बाद से चोटिल चल रहे हैं. हालांकि अब वह पूरी तरह से फिट हैं और उम्मीद की जा रही है कि राहुल एशिया कप 2022 से एक बार फिर टीम में वापसी करेंगे. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ने केएल (KL Rahul) को एशिया कप के लिए स्टैंड बाय ऑप्शन पर रखने के लिए कहा है. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है.

पाकिस्तान दिग्गज ने KL Rahul को लेकर दिया बड़ा बयान

Danish Kaneria on KL Rahul

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने केएल राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने राहुल को एशिया कप के लिए स्टैंड बाय ऑप्शन पर रखने के लिए कहा है. इसकी मुख्य वजह उन्होंने राहुल के इतने समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ना खेलने को बताया है. दानिश ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बात करते कहा,

"केएल राहुल ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी नंबर पर खेल सकते हैं। वह शानदार फील्डर हैं जो विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। हालांकि, चोटिल होने के बाद से उन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है."

"उन्हें टी20 वर्ल्ड कप तक कुछ समय दें"

दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर आगे इस बात का भी ज़िक्र किया कि एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में केएल राहुल (KL Rahul) को इतने लंबे ब्रेक के बाद एकदम से नहीं खिलाया जा सकता है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि केएल को T20 वर्ल्डकप तक थोड़ा समय दें. कनेरिया ने कहा,

"मैंने केएल राहुल को स्टैंड बाई पर रखा है क्योंकि वह चोट के बाद नहीं खेले हैं. आप उनके साथ लंबे ब्रेक के बाद इतने बड़े टूर्नामेंट में शुरुआत नहीं कर सकते. इसलिए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप तक कुछ समय दें."

बता दें कि राहुल इंजरी से रिकवर होने के बाद वेस्टइंडीज़ के साथ चल रही 5 मैचों की T20I श्रृंखला का हिस्सा होने वाले थे, लेकिन वह उससे पहले ही कोरोना पॉज़िटिव हो गए. जिसकी वजह से उन्हें इस सीरीज से भी हाथ धोना पड़ा. बहरहाल, उम्मीद है कि राहुल एशिया कप 2022 से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और एक बार फिर टीम इंडिया की नीली जर्सी में अपना कहर बरपाते हुए नज़र आएंगे.

Tagged:

indian cricket team Asia Cup 2022 kl rahul danish kaneria