भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) टी20 विश्व कप 2022 में बल्ले के साथ बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. राहुल इस टी20 विश्व कप में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. इस पूरे टूर्नामेंट लोकेश राहुल बैटिंग करते हुए डरे हुए से नजर आए. इस वजह से उन्होंने हर बार पॉवर प्ले में अपना विकेट गंवाया. उनके इस खराब प्रदर्शन के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. वहीं इस दौरान सोशल मीडिया पर उनका पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें फैंस उनकी तांग खींचाई करते हुए नजर आ रहे हैं.
KL Rahul ने किया जबरदस्त डांस
केएल राहुल (KL Rahul) को मैदान पर काफी शांत स्वाभाव के लिए जाना है. इसके अलावा वो मीडिया में बने रहने से भी काफी दूर रहते हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर कम एक्टिव देखा जाता है. हालांकि उनके खराब फॉर्म को लेकर फैंस के बीच काफी नाराजगी है. इसलिए फैंस केएल राहुल के फ्लॉप शो के बाद सोशल मीडिया पर वो जमकर ट्रोल हो रहे हैं.
इस बीच केएल राहुल से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो फेमस बॉलीवुड गाने 10 बहाने करके ले गए दिल पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. केएल राहुल के स्टेप बॉय स्टेप को फोलो करते हुए ठुमके लगा रहे हैं. फैंस उनके इस डासिंग वीडियो को शेयर कर फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. यह वीडियो उनके दोस्त की शादी का बताया जा रहा है. जिसमें केएल राहुल ने डांस में भाग लिया था.
KL 😭😭😭 pic.twitter.com/phXxE9qqez
— ً (@manmarziiyaan) June 3, 2022
KL Rahul को फैंस ने किया ट्रोल -
Clear lack of intent
— Aman (@Gorabengali) June 3, 2022
Give him 3 months of break bcci
— Hitman zindabad (@KrrishK43904676) June 3, 2022
Hee needs to learn how to dance 😭😭
When an introvert is forced to dance 😭
— 🍺 (@anubhav__tweets) June 3, 2022
kl fans after he survives an inswinger from boult or shaheen at the wc😭😭😭😭
— aryan (@chuphojalodu) June 3, 2022
Ya dusra ka shadi ma nachta he rahega ya khud bhi shadi karega 😂
— ′′ (@Nitinx18) June 3, 2022
Choreographer after this performance😂😂😂😭😭😭 pic.twitter.com/AHVenOjILV
— Joecricket_ (@Joecricket_) June 4, 2022
केएल राहुल का विश्व कप में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन
केएल राहुल ने चोट के चलते इसी साल टीम के साथ जुड़े हैं. उन्होंने नवंबर 2021 से अगस्त 2022 तक केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए एक भी T20I नहीं खेला. यही कारण है कि उनकी बल्लेबाजी में नजाकत नजर नहीं आ रही है. जिसके लिए वो जाने जाते हैं. अगर उनके टी20 विश्व कप के प्रदर्शन पर नजर डाले तो केएल राहुल ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के छह मैचों में 21.33 की औसत और 120.75 के स्ट्राइक रेट से कुल 128 रन बनाए थे.