IPL 2022: क्या एलिमिनेटर मैच हारने के बाद रो रहे थे केएल राहुल? सामने आई वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई

author-image
Rahil Sayed
New Update
KL Rahul Crying

KL Rahul: आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था. जिसमें आरसीबी ने लखनऊ को 14 रनों से शिकस्त दी थी. RCB ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ को 208 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था.

जिसका पीछा करते हुए एलएसजी 193 रन ही बना पाई. ऐसे में अब लखनऊ के कप्तान केएल राहुल की एलिमिनेटर मैच के बाद की एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें राहुल (KL Rahul) मैच हारने के बाद रोते हुए नज़र आ रहे हैं. हालांकि वो वीडियो फेक है. उसमें सोशल मीडिया का एक फ़िल्टर इस्तेमाल किया गया है.

KL Rahul की रोने वाला वीडियो है फेक

आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों, हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. जिसके बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसमें राहुल पोस्ट मैच इंटरव्यू के दौरान टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद भावुक हो गए थे और रोते हुए नज़र आ रहे थे.

ग़ौरतलब है कि वो वीडियो फेक थी. इसमें सोशल मीडिया के स्नैपचैट का एक फ़िल्टर इस्तेमाल किया गया है. जिसकी वजह से राहुल रोते हुए दिख रहे हैं. वीडियो की असलियत तो कुछ और ही है.

इंडिया टुडे ने इस वीडियो का खुलासा करते हुए बताया है कि यह वीडियो फेक थी और इसमें बदलाव किया गया है. यहां देखें केएल राहुल के पोस्ट मैच इंटरव्यू का असली वीडियो:

आईपीएल 2022 में केएल राहुल के बल्ले ने उगली आग

KL Rahul IPL 2022

पिछले कुछ सालों से आईपीएल में केएल राहुल (KL Rahul) का प्रदर्शन सांतवें आसमान पर रहा है. वह हर सीज़न में जमकर रन बनाते हैं और सबको काफी ज़्यादा प्रभावित भी करते हैं. इस साल भी राहुल का बल्ला जमकर चला है. पिछले 5 में से 4 आईपीएल सीज़न में राहुल ने 600 से ज़्यादा रन बनाए हैं. जोकि अविश्वसनीय है. किंग कोहली और हिटमैन रोहित शर्मा की भी आईपीएल में ऐसी फॉर्म नहीं है.

अगर बात करें आईपीएल 2022 में राहुल के प्रदर्शन की तो, राहुल ने इस सीज़न 51.33 की ज़बरदस्त एवरेज से बल्लेबाज़ी करते हुए 616 रन जड़े हैं. जिसमें इनके बल्ले से 2 शानदार शतक देखने को भी मिले हैं. वहीं राहुल का स्ट्राइक रेट इस साल आईपीएल 135.38 का था.

kl rahul IPL 2022 lucknow super giants