खत्म हो गया केएल राहुल का करियर! अब कभी नहीं करेंगे टीम इंडिया में वापसी, सामने आई चौंकाने वाली वजह

author-image
Nishant Kumar
New Update
KL Rahul, Team India

KL Rahul: टीम इंडिया इस समय एशिया कप 2023 खेलने के लिए श्रीलंका में मौजूद है. टीम इस महादीपिया टूर्नामेंट में अपना पहला मैच कल खेलेगी. आपको बता दें कि कल यानी 2 सितंबर को भारत को पाकिस्तान से चुनौती मिलेगी. इस मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक खबर सामने आई है जिसके मुताबिक कहा जा रहा है कि राहुल का करियर जल्द ही खत्म होने वाला है. आइए आपको पूरा मामला बताते हैं.

शुरूआती मुकाबलों से बाहर हुए KL Rahul

KL Rahul

मालूम हो कि केएल राहुल (KL Rahul)आईपीएल 2023 में एक मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. इस वजह से उन्होंने काफी समय टीम इंडिया से दूर बिताया था. लेकिन कुछ समय बाद खबर आई कि वह बिल्कुल फिट हैं और उन्हें एशिया कप 2023 के लिए टीम में जगह मिल गई है. लेकिन हाल ही में कोच राहुल द्रविड़ ने पुष्टि की कि केएल राहुल एशिया कप के पहले दो मैच नहीं खेलेंगे. ऐसे में उनकी जगह इशान किशन या संजू सैमसन में से कोई खिलाड़ी विकेटकीपर के लिए पहली पसंद होगा.

विश्व कप 2023 के लिए अपनी जगह पक्की कर सकता है ये खिलाड़ी

KL Rahul

अगर पहले दो मैचों में केएल राहुल (KL Rahul)की जगह इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी को मौका मिलता है. अगर इन दोनों में से कोई भी इस दौरान अच्छा प्रदर्शन करता है तो वह वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह पक्की कर लेगा. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के ऐलान के वक्त अजीत अगरकर ने कहा था कि पहले दो मैच देखने के बाद वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जाएगा. आपको बता दें कि इस मेगा टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें 5 सितंबर तक अपनी टीम का ऐलान कर देंगी.

राहुल का अंतरराष्ट्रीय करियर

वही जब केएल राहुल (KL Rahul) एशिया कप 2023 के पहले दो मैच नहीं खेलेंगे. तो ऐसी संभावना है कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिलेगी. अगर ऐसा होता है तो इसकी वजह सिर्फ उनकी फिटनेस होगी. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि राहुल का करियर खत्म हो जायगा.

इसके अलावा अगर राहुल के अब तक के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 47 टेस्ट, 54 वनडे और 72 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 33.44 की औसत से 2642 रन, वनडे में 45.14 की औसत से 1986 रन और टी20 इंटरनेशनल में 37.75 की औसत और 139.13 की स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें : विराट कोहली या बाबर आजम, एशिया कप में कौन जड़ेगा सबसे ज्यादा रन, एबी डिविलियर्स ने इस बल्लेबाज का बताया नाम

team india indian cricket team kl rahul World Cup 2023