सूर्यकुमार यादव से भी खूंखार बल्लेबाज है ये खिलाड़ी, लेकिन गलत आदतों के चलते अपने पैर पर मार बैठा कुल्हाड़ी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Suryakumar Yadav से भी खूंखार बल्लेबाज है ये खिलाड़ी, लेकिन गलत आदतों के चलते अपने पैर पर मार बैठा कुल्हाड़ी

मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)टी-20 प्रारूप के सबसे शानदार बल्लेबाज़ है. सूर्या ने अब तक भारत के लिए खेले गए मुकाबले में शानदार बल्लेबाज़ी की है. खासकर वो अपनी तेज़ रफतार गति से रन बनाने में माहिर हैं. हालांकि सूर्या के अलावा एक और भारतीय बल्लेबाज़ काफी शानदार है. इस बल्लेबाज़ की तकनीक सूर्या से भी शानदार है. लेकिन एक गलत आदत की वजह से इस खिलाड़ी को भारतीय टी-20 टीम में मौका नहीं मिलता है.

Suryakumar Yadav से भी खतरनाक है ये खिलाड़ी!

  • हम बात कर रहे हैं विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल की, जिनकी तकनीक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से भी मज़बूत है. राहुल अपनी तकनीक से क्लासिकल शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं.
  • लेकिन टी-20 फॉर्मेट में उन्हें धीमी गति से रन बनाने की वजह से मौका नहीं मिलता है. अगर राहुल अपनी बल्लेबाज़ी में आक्रमता ले आते हैं तो वो सूर्या से घातक बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. हालांकि टी-20 को छोड़ दें तो उनके वनडे और टेस्ट में आकंड़े काफी बेहतरीन है.

विश्व कप 2024 में नहीं मिला मौका

  • केएल राहुल को टी-20 विश्व कप 2024 में मौका नहीं मिला. दरअसल टी-20 विश्व कप से पहले आईपीएल 2024 का हिस्सा बने थे. आईपीएल में राहुल ने खूब रन भी बनाए.
  • लेकिन वो अपने स्ट्राइक रेट के साथ खासा प्रभावित नहीं कर सके. उन्होंने खेले गए 14 मुकाबले में 37.14 की औसत के साथ 520 रनों को अपने नाम किया.
  • इस दौरान घातक बल्लेबाज़ ने 136.13 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की. सीज़न में उन्होंने 4 अर्धशतक को अपने नाम किया. विश्व कप 2024 के लिहाज़ से राहुल ने धीमी बल्लेबाज़ी की और शायद इसलिए चयनकर्ताओं ने उनके उपर भरोसा नहीं दिखाया.

सूर्या ने किया शानदार प्रदर्शन

  • टी-20 विश्व कप में सूर्यकुमार यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने टीम के लिए मुश्किल परिस्थिति में यएसए और अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतनी अर्धशतक जमाया था.
  • वहीं सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा सेमीफाइनल मुकाबले में सूर्या के बल्ले से 47 रनों की अहम पारी निकली.
  • उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में खेले गए 8 मैच में 199 रन बनाए. सूर्या ने भारत के लिए अब तक खेले गए 68 टी-20 मैच में 167.74 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए 2340 रन बनाए हैं, जबकि केएल राहुल ने 72 टी-20 मैच में 139.12 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए 2265 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: जिम्बाब्वे दौरे के बाद शुभमन गिल का कटेगा टीम से पत्ता, अजीत अगरकर भी नहीं डालेंगे घास, खुद मारी अपने पैरों पर कुल्हाड़ी

team india kl rahul Suryakumar Yadav T20 World Cup 2024