केएल राहुल ने वर्ल्डकप से कर दी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज जीत की तुलना, बोले - "इस जीत से तो वर्ल्ड कप..."
Published - 21 Dec 2023, 07:48 PM

Table of Contents
वीरवार को केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा मैच जीतकर वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। पर्ल के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी उम्दा रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन और तिलक वर्मा के बल्ले ने आग उगली और फिर गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने कहर ढाया। इस प्रदर्शन के चलते टीम ने 78 रन से मैच अपने नाम किया। ऐसे में चलिए जानते हैं कि भारत के मैच और सीरीज जीत जाने के बाद कप्तान (KL Rahul) का क्या कहना है?
वर्ल्ड कप की हार से टूटा KL Rahul का दिल!
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के तीसरे मुकाबले और एकदिवसीय सीरीज में जीत हासिल कर लेने के बाद कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि वर्ल्ड कप 2023 के निराशजानक प्रदर्शन के बाद उन्हें मैदान पर वापसी करके अच्छा लगा। उन्होंने कहा,
"टीम के साथ रहना पसंद हैं। विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करके अच्छा लगा। आईपीएल में उनमें से कई लोगों के साथ खेला हूं, यहां आकर उनके साथ खेलना अच्छा लगा। आमतौर पर मेरा संदेश यही है कि हमेशा खेल का आनंद लें, अपना सर्वश्रेष्ठ दें और बाकी बातों के बारे में चिंता न करें।"
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
KL Rahul ने संजू सैमसन को लेकर दिया बयान
केएल राहुल (KL Rahul) ने संजू सैमसन की भी जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें दुर्भाग्य से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऊपरी क्रम में मौक़े नहीं मिल रहे थे। केएल राहुल ने दावा किया,
"टीम में सभी महान क्रिकेटर हैं लेकिन उनमें से कुछ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेला है इसलिए यह उन्हें तैयार होने के लिए कुछ समय देना होगा। यह उनकी भूमिकाओं को स्पष्ट करने के बारे में है और उन सभी ने अपना 100% दिया, इसलिए मैं और कुछ नहीं पूछ सकता। संजू का आईपीएल प्रदर्शन बहुत अच्छा था, लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऊपरी क्रम में मौक़े नहीं मिल रहे थे। अच्छा लगा कि उन्होंने आज शतक लगाया।"
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच की बात की जाए तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम ने 296 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। इसमें अहम योगदान संजू सैमसन, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह की पारी का रहा। संजू सैमसन ने 108 रन, तिलक वर्मा ने 52 रन और रिंकू सिंह ने 38 रन बनाए।
जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने 297 रन के टारगेट को आसानी से डिफ़ेंड कर लिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.5 ओवर में 218 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। नतिजन, टीम इंडिया ने 78 रन से मैच जीता और सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। अर्शदीप सिंह ने चार विकेट झटकाई। आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट ली।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर