KL Rahul: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल में इंजर्ड होने के बाद से मैदान से बाहर चल रहे हैं. लेकिन वह टीम इंडिया में वापसी के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. जहां वह तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. खबरे हैं कि वह जल्द ही भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूप को शेयर करते हुए नजर आएंगे. ऐसे में उनकी वापसी के बाद एक खिलाड़ी को ODI की प्लेइंग-11 से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
KL Rahul की वापसी पर ये खिलाड़ी होगा बाहर
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने विश्व कप और एशिया कप से पहले 5 सीनियर खिलाड़ियों की इंजरी के बारे में जायजा लिया. जिसमें स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का नाम भी शामिल है. वह इन दिनों बीसीसीआई मैडिकल टीम की निगरानी में बेंगलुरु में हैं. जहां वापसी के लिए जी तौड़ मेहनत कर रहे हैं.
बीसीसीआई ने केएल राहुल के हेल्थ अपडेट साझा करते हुए कहा कि उन्होंने प्रैक्टिश सेशन में हिस्सा लेना शुरू कर दिया. उनके खेलने को लेकर ही बड़ा फैसला लिया जा सकता है. केएल राहुल की गैरमौजूदगी में संजू सैमसन को वनडे टीम में शामिल किया गया. उनकी वापसी के बाद संजू का बाहर जाना तय है.
इस तरह बना सकते हैं टीम जगह
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन उन्हें केएल राहुल की गैरमौजूदगी में वेस्टइंडीज दौरे पर टीम में शामिल किया गया. इस मौके को संजू को दोनों हाथो से लूटते हुए अपने आप को साबित करना होगा.
अगर संजू का बल्ला इस दौरे पर चल गया तो बीसीसीआई भविष्य में उन्हें टीम में शामिल कर सकते हैं. वनडे में संजू के आंकड़ों पर एक नजर डालें को उन्होंने 11 मैचों में 66 की औसत से 330 रन बनाए हैं. उनके ये आकंड़े इस बात की गंवाई दे रहे है. वह टीम जगह पाने के सबसे बड़े दावेदारों में से एक है.