क्रिस गेल के 40वें जन्मदिन पर शिखर धवन से लेकर हरभजन सिंह तक ने दिए बधाई संदेश, केएल राहुल ने ली चुटकी

Published - 21 Sep 2019, 12:27 PM

खिलाड़ी

यूनिवर्सल बॉस के नाम से पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले महान क्रिकेटर क्रिस गेल आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ-साथ इस विस्फोटक बल्लेबाज को ज़िंदगी को खुलकर जीने के लिए भी जाना जाता है। ऑन फील्ड या ऑफ फील्ड कभी इस खिलाड़ी के चेहरे पर चिंता की शिकंज नहीं दिखी। अब जन्मदिन के अवसर पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर बॉस को बधाई दी...

भारतीय क्रिकेटरों ने दी यूनिवर्सल बॉस को बधाई

क्रिस गेल के जन्मदिन पर क्रिकेट बिरादरी के भारतीय सदस्य बधाई देते नज़र आए। आईपीएल सीजन 12 में क्रिस गेल फ्रेंचाईजी किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले हैं। केएल राहुल सहित उनके साथी खिलाड़ियों ने गेल को जन्मदिन की बधाई दी है...

केएल राहुल ने पास्ट के किसी इंसिडेंस को याद करते हुए अपने ट्वीट में दिग्गज की खिंचाई करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे क्रिस Happy birthday @henrygayle Dont blush boss। Wish u many more legend ??। हालांकि अब यह तो समझ नहीं आया कि राहुल का इशारा किधर है लेकिन यह तो आप सभी जानते हैं कि गेल के काफी चर्चे रहे हैं।

कुछ इस तरह इंडियन क्रिकेटरों ने यूनिवर्सल बॉस को दी बधाई