भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है और आगामी महीने में टीम को 4 अगस्त से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस बीच केएल राहुल (KL Rahul) को मध्यक्रम में उतारने की खबरें जोरो पर हैं. सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम को ओपनर बल्लेबाज के तौर पर एक बड़ा झटका लग चुका है. साथ ही चेतेश्वर पुजारा (cheteshwar pujara) को भी इंग्लिश टीम के खिलाफ प्लेइंग 11 में जगह ना देने की खबरें तेजी से चर्चाओं में है. ऐसे में उन्हें इंग्लिश टीम के खिलाफ टीम में जगह मिलेगी या नहीं अभी इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है.
क्योंकि WTC में भी चेतेश्वर पुजारा का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा था. जिसके कारण उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था. ऐसे में उन्हें रिप्लेस कर इस स्टार बल्लेबाज को जगह दी जा सकती है. इस खास रिपोर्ट हम उन 3 कारणों के बारे में बात करने जा रहे हैं, कि क्यों लोकेश, पुजारा के सबसे सही विकल्प कहे जा सकते है.
1. नई गेंद खेलने का अनुभव
टेस्ट फॉर्मेट में अब तक केएल राहुल (KL Rahul) को सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए देखा गया है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट से लेकर अंतर्राष्ट्रीय मैच में सलामी और टॉप ऑर्डर दोनों स्तर पर बल्लेबाजी की है. कर्नाटक के लिए उन्होंने फर्स्ट क्लास मैच में भी ओपनिंग और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है.
फर्स्ट क्लास में उनके प्रदर्शन की बात करें तो अब तक उन्होंने कुल 78 मुकाबले खेले हैं. 78 मैच में उन्होंने 46.04 की औसत 5802 रन बनाए है. उनका स्ट्राइक रेट 56.06 का रहा है. इस पारी में उनके बल्ले से 14 शतक और 29 अर्धशतक निकले हैं. ऐसे में अगर उन्हें पुजारा की जगह पर प्लेइंग 11 में उतारा जाता है तो इस नंबर पर वो टीम की उम्मीदों पर खरे उतर सकते हैं.
2. परिस्थिति देखकर गेम में बदलाव
केएल राहुल (KL Rahul) एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी परिस्थिति में बल्लेबाजी कर सकते हैं. उन्होंने कई बार ये साबित भी करके दिखाया है. खास बात ये है कि, जब डिफेंसिव अप्रोच के साथ खेलना होता तब भी वो टीम के लिए खेल लेते हैं. हालांकि काफी लंबे वक्त से उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन, चेतेश्वर पुजारा की जगह उन्हें तीसरे नंबर पर उतारा जा सकता है.
इस तरह के चर्चा काफी वक्त से चल रही है. क्योंकि पुजारा की फॉर्म कुछ वक्त से काफी ज्यादा खराब रही है. यहां तक कि उनका डिफेंसिव अंदाज भी मध्यक्रम पर भारी पड़ने लगा है. दबाव की स्थिति में पुजारा खुद को साबित नहीं कर पा रहे हैं. जबकि केेएल राहुल (KL Rahul) हर हालात के मुताबिक बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं. इस वजह से वो पुजारा से बेहतर बल्लेबाज कहे जा सकते हैं.
बेहतरीन तकनीकि उन्हें नंबर तीन के लिए बनाती है सक्षम
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया के टेक्निकल बल्लेबाजों में से है. उनकी बेहतर तकनीकि ही उन्हें किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए सक्षम बनाती है. केएल राहुल इससे पहले व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी टीम इंडिया के लिए नंबर 3 और नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर चुके हैं.
अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट करियर की 5 पारियों में उन्होंने नंबर तीन पर अफगानिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी की है. लेकिन, उस वक्त कुछ सफल नहीं हो पाए थे. अफगानिस्तान के खिलाफर टेस्ट की 5 पारियों में उन्होंने 88 रन बनाए थे. जिसमें उनका 54 रन सर्वाधिक स्कोर था. ऐसे में अगर आने वाले वक्त में उन्हें चेतेश्वर पुजारा की जगह मौका दिया जाता है तो टीम को उनसे इस पोजिशन पर काफी सारी उम्मीदें होगी. जिस पर सलामी बल्लेबाज खरे उतरने की कोशिश करेंगे.